संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया निरीक्षण
गाडरवारा गत दिवस स्थानीय शासकीय बीटीआई स्कूल का निरीक्षण संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग डॉ प्राचीस जैन ने किया l निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षकों एवं छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि 9 वी के छात्रों के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की तैयारी बेहतर ढंग से कराएं l इसके अलावा 10 एवं 12 वी बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी पर भी विशेष फोकस करें l उन्होंने निरीक्षण के दौरान रसायन शास्त्र के नवाचारी शिक्षक के के राजोरिया द्वारा सुसज्जित प्रयोगशाला को देखा जहाँ श्री राजोरिया ने उनके द्वारा वहां कराई जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी l श्री राजोरिया ने उन्हे आवर्त सारिणी, अम्ल क्षार के प्रयोगो सहित उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारो से अवगत कराया l इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि श्री राजोरिया द्वारा नवाचारों से सुसज्जित प्रयोगशाला अन्य स्कूलों के लिए एक आदर्श बन सकती है। इस अवसर पर प्राचार्य सुनीता पटैल, राजेश दुबे, एसएन बसेड़िया, मलखान मेहरा, कमलेश गुप्ता,अलका कोरी, शिल्पी गुप्ता, ललित गिरदोनिया अर्पणा ब्राउन, बलिराम अहिरवार, प्रमोद राय, मनमोहन शर्मा,सुनीता शर्मा,रोहित वाल्मीक सहित स्टॉफ के शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे ।