22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच एवं बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,  4 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, सट्टा पट्टी एवं नगद 12 हजार 700 रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच एवं बेलखेड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 

4 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, सट्टा पट्टी एवं नगद 12 हजार 700 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे एवं एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं बेलखेडा की टीम द्वारा 4 सटोरियों कोे सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 12 हजार 700 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्रीमति गाजीवती पुसाम ने बताया कि दिनांक 29-3-25 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आंगनबाड़ी के पीछे बस स्टेण्ड बेलखेड़ा में कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है सूचना पर क्राईंम ब्रांच एवं थाना बेलखेडा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां 4 लोग सट्टा लिखते दिखे जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा पूछताछ पर सभी ने अपने नाम संतोष सिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी मीठा कुआ बेलखेडा , प्रेमसिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी मीठा कुआ बेलखेड़ा, राजेन्द्र ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बेलखेडा, आशीष चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बेलखेड़ा बताये तलाशी लेते हुये संतोष सिंह ठाकुर के कब्जे से नगद 3 हजार 90 रूपये प्रेमसिंह लोधी के कब्जे से 3 हजार 140 रूपये, राजेन्द्र ठाकुर के कब्जे से 3 हजार 210 रूपये एवं आशीष चौधरी के कब्जे से 3 हजार 260 रूपये नगद तथा प्रत्येक से सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 

उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को पकडने में थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक श्री गोपेन्द्र सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, संजय मिश्रा, आरक्षक प्रदीप तेकाम, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव, रितेश शुक्ला, पंकज सिंह तथा थाना बेलखेडा के उप निरीक्षक प्रभात कुमार मुडिया, नेतराम ठाकुर आरक्षक आनंद चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts