ADITI NEWS
क्राइम

मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खिलाते आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया, 2 मोबाईल एवं नगद 19 हजार 500 रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खिलाते आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया, 2 मोबाईल एवं नगद 19 हजार 500 रूपये जप्त

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा चल रहे आई.सी.सी. क्रिकेट चैम्पियंस ट्राफी को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकडा गया है।

क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि ज्योति इनर जोन के सामने भीष्म मनवानी द्वारा इंडिया एवं न्यूजीलेंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान अवैध सट्टा खिलाया जा रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ज्योति इनर जोन गंजीपुरा में दबिश दी गई ज्योति इनर जोन गंजीपुरा के सामने एक व्यक्ति 2 मोबाइल में आईडी लागिन करके क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम भीषम मनवानी उम 52 वर्ष निवासी होमसाईंस कॉलेज के सामने नेपियर टाउन मदनमहल बताया, जिसकें मोबाईलों को चैक करने पर सेमसंग गैलेेक्सी मोबाइल में हंटर एक्सचेंज की आईडी खुली हुई मिली जिमसें 71 हजार 953.95 रूपये का बैलेंस था एवं आईटेल कम्पनी के मोबाइल मेें 777 बेट फोर विन की आईडी खुली है जिसमें 57490 रूपये का बैलेंस है आरेापी के कब्जे से दोनो मोबाइल एवं नगदी 19 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना लार्डगंज मे धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- किक्रेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को रंगे हाथ पकड़ने मे थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन अटनेरे , थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी आरक्षक गोविन्द, सौरभ शुक्ला तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रमोद सोनी, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts