नरसिंहपुर के पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर,सागर मे पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले खनिज अधिकारी पर एफ आई.आर.दर्ज करने की मांग
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश मे पत्रकारों के साथ निरंतर अप्रिय घटनायें घटित हो रही हैं, ताजा घटना मे सागर के पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ स्थानीय खनिज अधिकारी द्वारा मारपीट व अभद्रता की गई साथ ही उन पर फर्जी प्रकरण भी दर्ज कराया गया, जबकि पत्रकारों की शिकायत पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं गई है, सागर प्रशासन के पक्षपाती रवैये के विरोध मे नरसिंहपुर जिले के पत्रकारों ने उक्त मामले मे पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा प्रदान किये जाने एवं आरोपी खनिज अधिकारी पर शीघ्र ही एफ.आई.आर दर्ज कर ठोस कार्यवाही की सुनिश्चित करने की मांग की ।