कलयुगी माँ ने अपने दोनों बच्चों की कुल्हाड़ी से गला काटकर की हत्या
देवरी रायसेन जिले के नगर परिषद देवरी में आलनपुर वार्ड क्रमांक 4मैं आदिवासी महिला राधिका ने अपने 2 वर्षीय बेटे देव उर्फ दीपक 5 वर्षीय बेटी नैना का कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी राधिका के ससुर रमपु आदिवासी ने बताया मेरा बेटा राहुल आदिवासी मजदूरी का काम करता है वह सुबह घर से मजदूरी के लिए निकल गया था और मैं भी काम पर घर से निकल गया था सूना घर था अचानक राधिका आदिवासी ने घटना को अंजाम दिया और दोनों बेटा बेटी की हत्या कर दी राधिका आदिवासी घटना को अंजाम देकर भाग गई थी लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा अब भाई पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस उससे मामले की पूछताछ कर रही है l