करेली पुलिस की इस टीम ने अंतर्राज्यीय बदमाश गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस ने टी आई सहित मोटर साइकिलों पर सवार होकर अर्टिका कार का पीछा किया और चार आरोपियों को धर दबोचा था । ये सभी आरोपी जगह जगह मौका पाकर आंखों में धूल झोंककर पहले पिन कोड पता करते फिर ग्राहकों के ATM कार्ड बदल लेते थे और फुर्र हो जाते थे । ऐसा ही कुछ करेली में घटित हुआ पर पुलिस अलर्ट मोड पर थी और उसने इन्हें पकड़कर कई लोगों को धोखाधड़ी से बचा लिया इतना ही नही पुराने मामले के भी दबे राज इनसे निकलवाने में सफलता पाई है । आरोपी हरियाणा के कुख्यात चोर गिरोह के बताए जा रहे हैं जो फिलहाल अब जेल की हवा खाएंगे ।