28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिकहैल्थ

करेली,भारी बरसात के दौरान मंगलवार को अनाज लेने से वंचित हितग्राही सोसायटी समय से पहले बंद 

भारी बरसात के दौरान मंगलवार को अनाज लेने से वंचित हितग्राही सोसायटी समय से पहले बंद 

करेली । केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लिए कितनी भी योजनाएं बनाएं पर इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद गरीब मजदूर व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं इस बात की चिंता न करते हुए उनका सही तरीके से निरीक्षण न करने के कारण पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो जाता है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गरीब मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को 5 साल तक गेहूं चावल निशुल्क देने की घोषणा करते हैं l पर इसका कितना अमल हो रहा है यह तो भगवान ही जाने ऐसे ही ग्राम पंचायत पिपरिया रांकई में मंगलवार 6 अगस्त को देखने मिला यहां पर सेवा सहकारी समिति के द्वारा अनाज बाटने के दौरान देखा कि यहां की सोसाइटी में अनाज लेने वाले नागरिकों को मंगलवार में पानी की व्यवस्था न होने के कारण , वर्षा से बचने के लिए कोई व्यवस्था न होने से अनाज लेने वाले परेशान होते रहते है और तो और मंगलवार 6 अगस्त को गेहूं चावल नमक का स्टाक बोर्ड में भी कोई भी मात्रा नहीं लिखी थी l इस सोसायटी के संबध में बताया जाता है की यह सोसायटी अगस्त सावन माह के धार्मिक। पर्व पर् नाग पंचमी, रक्षाबंधन, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त आदि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर पाने के कारण अनाज वितरित करने को लेकर हेराफेरी कर भ्रस्टाचार करते हे l और जनप्रतिनिधि , प्रशासन से सोसायटी से अनाज चोरी होने की शिकायत कर बचने की कोशिश करते है l

Aditi News

Related posts