38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, लाड़ली बहना का लाभ अपात्र होने के बावजूद लाभ परिवार को दिलाने वाले करेली मंडल अध्यक्ष को पद मुक्त करे भा जा पा 

भागीरथ तिवारी ,करेली

लाड़ली बहना का लाभ अपात्र होने के बावजूद लाभ परिवार को दिलाने वाले करेली मंडल अध्यक्ष को पद मुक्त करे भा जा पा

नरसिंहपुर आज रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कैलाश सोनी राज्यसभा सांसद, भारत सरकार, अभिलाष मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा नरसिंहपुर, को ज्ञापन शिकायत की जाँच पर नगरपालिका करेली ने भाजपा करेली मंडल अध्यक्ष रजत चौहान की पत्नि एवं डॉ टीएस चौहान की पुत्रवधू, स्वागत चौहान को लाड़ली बहना योजना में अपात्र होने को लेकर विधिसंबत कार्यवाही करवाते हुये मंडल अध्यक्ष रजत चौहान को पदमुक्त करने संबंधी सोपा ।अपने ज्ञापन में आइसना संगठन के संभागीय अध्यक्ष मनजीत छावड़ा, जर्नलिस्ट एशोसियांन ऑफ मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष पत्रकार भागीरथ तिवारी जंप के जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी,अमोघ सत्य के संपादक ललित श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, अभय वाणी के संपादक अभय हिंदुस्थानी,सुभाष तेनगुरिया, चंद्रशेखर मालवीय ,ताराचंद पटेल , लेखराम पटेल , अंशुल व्योहार ,ब्रजेश श्रीवास्तव ,राम रत्न शर्मा आदि ने अपने ज्ञापन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के कार्यकाल में गरीब व मध्यम वर्गीय महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उनको आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए शुरू की गई लाड़ली बहन योजना में पात्रता हेतु कुछ शर्तें भी लागू की गई थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के करेली शहर मंडल अध्यक्ष रजत चौहान की पत्नी इस योजना में अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रही थी। जिसके सम्बन्ध में पत्रकार भागीरथ तिवारी व संजय मेहरा, गोविंद चौरसिया, अतुल नेमा, गीत गोविंद पटेल राम रत्न शर्मा और अन्य पत्रकारों द्वारा जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर महोदया को जाँच कर उचित कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस पर कलेक्टर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास को जाँच कर कार्यवाही करने पत्र लिखा गया। जिसपर विभाग द्वारा नगरपालिका करेली को जाँच करने लिखा गया। जिस पर जाँच करते हुए नगरपालिका करेली ने शिकायत को सही पाते हुए विभाग को अपने दस्तावेज 535, पत्र क्र 209 न०पा० 202024 करेली, दिनांक 05.02 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया। जिसमें नगरपालिका परिषद ने उल्लेख किया कि . सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6-3 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्र के विषय के संबंधएवं संदर्भ का उल्लेख किया कि आपका आवेदन क्रमांक ६०६सूचना का अधिकार 2 सबावि 2023-24 नरसिंहपुर दिनांक 19.01.2024 के संदर्भ में लिखा कि विषयांतर्गत आपके द्वारा संदर्भित आवेदन पत्र में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6-3 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के संबंध में स्थल निरीक्षण करवाया गया। आवेदन की कंडिका कमांक 2 के अनुसार अल्टोकार एम.पी. 49 सी-2294 श्री तिलक चौहान के नाम से रजिस्टर्ड है एवं कंडिका क्रमांक 3 अनुसार जे.सी.बी.मशीन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एम.पी. 49 डी 1066 रजत चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। जाँच उपरांत श्रीमती स्वागत चौहान के पति रजत चौहान के नाम से जे.सी.बी. मशीन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एम.पी. 49 डी 1066 रजिस्ट्रड है। श्रीमती स्वागता चौहान अपात्रता की श्रेणी में है। अतः सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6-3 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के संबंध में वस्तु स्थिति का प्रतिवेदन प्रेषित किया है। नगरपालिका परिषद करेली के उक्त जाँच प्रतिवेदन को आधार मानते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नरसिंहपुर कार्यालय द्वारा आगे की कार्यवाही हेतु आयुक्त, महिला एवं बाल विकास भोपाल को लिखा गया। विभाग द्वारा उक्त पत्र शिकायत कर्ता भागीरथ तिवारी को अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि लाडली बहना योजना मवाबि 2023-24 नरसिंहपुर विभाग 323 दिनांक 13-02-2024 द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रकरण के विषय के संबंध में एवं संदर्भ देते हुए 1. जनसुनवाई नरसिंहपुर दिनांक 26.12.2023 में प्राप्त आवेदन। श्री भागीरथ तिवारी व अन्य पत्रकारों के द्वारा करेली के कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन में उल्लेख किया गया है, कि टी. एस चौहान की पुत्रवधु श्रीमती स्वागत चौहान लाडली बहना पंजीयन क्रमांक 22961663 एवं समग्र आईडी 135328793 है, श्री चौहान सेवा निवृत्त सेना अधिकारी है एवं पेंशनभोगी है। इनके नाम से जनपद पंचायत करेली अंतर्गत ग्राम बघुवार में 5 एकड़ से अधिक भूमि है एवं इनके नाम से चार पहिया वाहन (अल्टो कार) है जिसका रजिस्ट्रेशन, क्रमांक 492294, श्रीमती स्वागत चौहान के पति रजत चौहान के नाम से टच मशीन है, जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक 4971006 है। तत्संबंध में संदर्भित पत्र क्रमांक 3 के माध्यम से उक्त प्रकरण की जांच मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका करेली से कराई गई थी, जांच में शिकायत सही पाई गई। महोदय जी डीपीओ की जिला स्तरीय लॉगइन पर अपात्र करने का विकल्प नहीं है। कृपया कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।अतः उक्त जाँच से स्पष्ट है कि रजत चौहान उनके पिता टीएस चौहान एवं धर्मपत्नी पूरा परिवार अपात्र होते भी सरकारी योजनाओं का अनुचित लाम लेने के लिए सरकारी खजाने को बट्टा लगा रहे हैं। इतना ही नही इनके द्वारा राजेंद्र प्रसाद वार्ड में चर्च की जमीन को अवैध रूप से क्रय कर उस पर मकान निर्माण कियागया जिसमे लगभग 15 किरायेदार है और जिसमे व्यापारिक दुकानें भी है। हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध नर्मदा के तट पर अबैध पक्का निर्माणरखा था जिसे तत्कालीन कलेक्टर रोहित सिंह के द्वारा हटवाया गया। जिसमें भी रजत चौहान के द्वारा भारी व्यवधान उत्पन्न किए गए थे। गनेश वार्ड में भी राम रत्न शर्मा की एक निजी भूमि पर वेजा अतिक्रमण किए हुए हैं जो बार बार कलेक्टर और संबधित अधिकारियों को शिकायत करते रहे। जिसे कलेक्टर के आदेश पर गत वर्ष नगरपालिका टीम द्वारा हटाए जाने के दौरान काफी उपद्रव रजत चौहान द्वारा किया गया था। जहाँ पर कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ सरेआम गली गलौच कर गुंडा गर्दी की गई थी। जिसपर तत्कालीन कलेक्टर श्री रोहित सिंह जी ने एफआईआर द्वर्ज करने के निर्देश दिये गये थे।इस तरह भाजपा का मण्डल अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने पद प्रभुत्व रखते हुये भारी अनैतिक कार्य इनके द्वारा किए जा रहे हैं। यदि आम आदमी होता तो उस पर पुलिस व प्रशासन अपने नियमाँ की दुहाई देते हुए कठोर कार्यवाही करने से नहीं चूकते लेकिन सत्तारुढ़ भाजपा का पदाधिकारी होने के कारण कोई भी नियम कानून इन पर प्रभाव हीन है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि की नियम कानून व कायदे पड़ के प्रभुत्व में कितने बौने हो रहे हैं कि इन पर कोई भी कार्यवाही नही हो रही हैं उल्टे पत्रकारों पर ही झूठे मुकदमे रजत चौहान द्वारा न्यायालय में झूठा परिवारवाद दर्ज करवा दिया गया है और झूठी शिकायतें किए जा रही है जिनकी जांच सूक्ष्मता से जांच हो क्यों कि यह झूठे आवेदन देकर प्रशासन को गुमराह कर अपने उपर लगे आरोपों को प्रभावित करते रहते है। जिससे • पत्रकारों को जान माल व परिवार को खतरा उत्पन्न हो रहा है। इन सब बातों को नियम विरूघ करने को लेकर पूर्व में लिखित शिकायतें की गई थी पर इन शिकायतों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण यह पार्टी की रीति नीतियों को पलीता लगा रहे है जिससे कि पार्टी की छवि खराव हो रही है।अतः आपसे निवेदन है कि इनके उपर विधिसंबंत कार्यवाही करवाते हुये रजत चौहान की भारतीय जनता पार्टी करेली से पदमुक्त करें यदि यह 1 सप्ताह के अंदर मंडल अध्यक्ष पद से मुक्त नही करते है तो हम सब गांधीवादी तरीके से धरने के लिये व आंदोलन के लिये बाद्वय होगें जिसकी जवाबदारी प्रशासन की व आपकी होगी l ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री भगवान सबनानी आदि को प्रेषित की गई l

Aditi News

Related posts