ADITI NEWS
धर्मशिक्षा

करेली, एन जे एम स्कूल ने अपना सोलहवाँ स्थापना मनाया एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया

भागीरथ तिवारी, करेली

करेली। एनजेएम इंग्लिशस्कूल बसखेडा मे स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।नवजाग्रति मंडल के सचिव प्रमोद गुप्ता के मुख्य आतिथ्य ,एन.जे एम.स्कूल के सचिव , ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं जगदीश मिश्रा की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सदस्य मनमोहन सिंग राठौर, के विशिष्ट आतिथ्य प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता की समुपस्थिति में संपन्न हुआ ,प्रारंभ में सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती पूजन की गई ,परीक्षा फल प्रतिवेदन का वाचन परीक्षा प्रभारी श्रीमती प्रीति दुबे व्दारा किया गया ।कक्षा नर्सरी में प्रथम लक्ष्य यादव 99 प्रति. व्दितीय स्थान रोहन कौरव ,विराज पटेल,95 प्रति. तृतीय स्थान प्रज्ञा रजक 93 प्रति.अंक प्राप्त किए।कक्षा के.जी.वन मे प्रथम स्थान संयोगिता मेहरा 97 प्रति.व्दितीय स्थान गुंजन गौंड 95 प्रति.तृतीय स्थान हुसैद खान 94 प्रति.प्राप्त किए ।क्लास के.जे.टू से प्रथम स्थान तेजस्व यादव 95 प्रति.,व्दितीय स्थान रूद पटेल,आदर्श गौंड 94 प्रति शत तृतीय स्थान राम ठाकुर 93 प्रति.कक्षा फस्ट में प्रथम स्थान दीक्षा विश्वकर्मा 95 प्रति.,व्दितीय स्थान सिमरन भलावी 94 प्रति.,तृतीय स्थान भूमि पटेल 89 प्रति.प्राप्त किए ।क्लास सैकंड में प्रथम स्थान पूजा गोस्वामी 95 प्रतिशत व्दितीय स्थान मयंक नामदेव 93.70 प्रति. तृतीय स्थान ओवेश खान 93.5 प्रति. प्राप्त किए।कक्षा थर्ड से प्रथम स्थान जिया कौरव 95.75प्रतिशत व्दितीय स्थान ,अवनि पिता विनय पटेल 93.50 प्रति. तृतीय स्थान शिवानी विश्वकर्मा 91.प्रति. प्राप्त किए ।कक्षा फोर्थ में प्रथम स्थान वेदिका पटेल 97प्रतिशत ,व्दितीय स्थान अंश पिता दिनेश पटेल 93 प्रति. तृतीय स्थान सरताज खान 85 प्रति. कक्षा छठवी में प्रथम स्थान अल्फिया खानम 95.10 प्रति. व्दितीय स्थान रेशमा खानम 95 प्रति. तृतीय स्थान सत्यम जाटव 72 प्रति. कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान जोया नाज 96 प्रति शत,व्दितीय स्थान मालती पटेल 92 प्रति. तृतीय स्थान टीना विश्वकर्मा 87 प्रतिशत ने प्राप्त किए ।सभी मेधावी छात्र/ छात्राओं को मंचस्थ महानुभावों व्दारा प्रगति पत्रक व गिफ्ट प्रदान किए गए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों की पूंजी बच्चे है ,हमें बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाना है, घर ही प्रथम पाठशाला है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगदीश मिश्रा ने संबोधित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की ,प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ,सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा अर्जित करें ।परिणाम ही पूर्णता नहीं ।आज संस्कारों की महती आवश्यकता है ।विद्यालय बालकों को सर्वागीण विकास हेतु सतत प्रयत्न शील है ।कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ शिक्षक रोहित तिवारी व आभार परीक्षा सहप्रभारी राजश्री गोस्वामी ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का योगदान रहा ।वंदेमातरम गायनआरती वर्मा ,आरती स्वामी ,निकिता कुर्मी व्दारा प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में अभिभावकों की विशेष उपस्थिति रही ।

करेली। नवजागृ‌ति मंडल द्वारा संचालित विद्‌यालय एन. जे. एम. स्कूल ने अपना सोलहवाँ स्थापना पर्व चैत्र वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आदि शक्ति दुर्गा की आराधना कर मनाया। पंडित सुरेश पाण्डे आचार्य द्वारा, मंत्रोच्चारण कर पूजन कराई गई। पूजन उपरांत कन्या पूजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश नेमा द्वारा किया गया समिति के सचिव प्रमोद गुप्ता, एन. जे एम. के सचिव जगरीश मिश्रा प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता, संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रकाशचंद पेठिया ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर एन. जे. एम. स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती प्रीति दुने, राजश्री स्वामी आरती वर्मा, रचना चौकसे, निकिता कुर्मी, अजय अग्रवाल, रोहित तिवारी, रामजी पटेल, प्रदीप विश्वकर्मा सहित छात्र। छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी में मनी सेन पिता गिरिजाशंकर सेन ने अपने बच्चे का प्रवेश कराया। पूजन उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

 

Aditi News

Related posts