नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन थाना करेली पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी के विरूद्ध कार्यवाही, 64 हजार रूपये मूल्य की 6.4 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्त में।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के ब्यापार, अबैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
थाना करेली अंतर्गत 64 हजार रूपये मूल्य की 6.4 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्त में :-* थाना करेली पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन पिता विजय गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी गली नं.12 धनारे कालोनी, थाना कोतवाली, जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 64 हजार रूपये रूपये मूल्य की 6.4 ग्राम अवैध स्मैक जप्त कर आरोपी को गिरफ्त में लिया गया एवं उसके अपराध क्र.992/24 धारा धारा 8(सी) /21 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक, सुभाषचंद्र बघेल, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक शिव कुमार, वरिष्ठ आरक्षक अमित यादव ,आरक्षक रोहित बारोलिया सैनिक अमरीश पाठक की सराहनीय भूमिका रही।