30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

करेली,ओपन माइक प्रतियोगिता मन मोहक अदाकारी ने बांधा समां 

भागीरथ तिवारी करेली

ओपन माइक प्रतियोगिता मन मोहक अदाकारी ने बांधा समां     

करेली।बोलती तस्वीर नर्मदाचल पत्रकार संघ के बैनर तले एंकर ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले प्रदेश से आए कलाकारों ने सुमधुर गीतों से संपूर्ण परिसर को संगीतमय बना दिया तालियो की गढ़गड़ाहट से कलाकारों की हौसला अफजाई की गई इस कार्यक्रम, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र मोहन नेमा, अध्यक्षता धनंजय पटेल जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि आशीष रिंपी लाम्बा अध्यक्ष गुरु सिख सभा करेली, जॉब कान्वेंट स्कूल के संचालक अरुण नेमा, बीएसएस स्कूल के संचालक चेतन लुनावत, हनुमान वार्ड पार्षद हेमंत मेहरा, पूर्व पार्षद विजेंद्र कोरी ( डेम) मदीना मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मूवीन खान एंकर विनीता खत्री जबलपुर एस एस इवेंट डायरेक्टर शिखा श्रीवास्तव मिसेज़ भारत प्रिया तिवारी के आतिथित्य में संपन्न हुआ सरस्वती पूजन एवं गणेश वंदना से हुई ।कार्यक्रम की मधुर बेला में संगीत, कविता, कॉमेडी, नृत्य, मिमिक्री के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए सामाजिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सुनीता दुबे को सम्मानित किया, इस अवसर पर नर्मदाचल पत्रकार संघ के संरक्षक अखिलेश ज्योतिषी, निर्मल सिंह मुटरेजा, अध्यक्ष आदर्श कोहली, विजेंद्र माधव गुप्ता,आशीष नेमा, प्रदीप शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, कमलेश सोनी हलचल, ओम मेहरा, विप्रेष झारिया ईश्वर नोरिया अखिलेश ,अखिल नोरिया,बोलती तस्वीर के सभी सदस्य संगीत प्रेमियों की मौजूदगी रही कार्यक्रम का संचालन पहलाद पाठक आभार व्यक्त अखिल ने किया

Aditi News

Related posts