कटनी जिले के थाना कैमोर के अंतर्गत 14 साल की नाबालिक बालिका जिसके पिता लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त चल रहे हैं और मां भट्टे पर मजदूरी करने जाती है । करीब 5 माह पहले जब पिता विजयराघव गढ़ में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे और मां मजदूरी के लिए काम पर गई थी तो दोपहर के समय घर में नाबालिग बालिका को अकेला पाकर पास में ही रहने वाला करण कोल पिता लक्ष्मण कोल उम्र 20 साल निवासी ग्राम नन्हवारा कला थाना कैमोर घर में घुस गया और बालिका को जान से मारने की धमकी देकर पांच छह बार बलात्कार किया, हाल ही में बच्ची को घर पर उल्टियां होने और तबीयत बिगड़ने पर मां ने जब डॉक्टर के पास ले गई तो मालूम चला कि आरोपी के द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने से बच्ची गर्भवती हो गई है ।
नाबालिग बालिका को लेकर मां के थाना कैमोर पहुंचने पर थाना प्रभारी कैमोर निरीक्षक अरविंद जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित कुमार शाक्यवार , एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक अनीता कुडापे आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , सानिल सोनी एवं अंजनी झा के साथ मिलकर आरोपी करण कोल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया , आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/2020 धारा 376 ,2 (1) , 376 (2) (एन) 450,506 भारतीय दंड विधान एवं5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कटनी ललित कुमार शाक्यवार जी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई कर मात्र 2 घंटे में आरोपी को फरार होने के पहले गिरफ्तार करने के लिए टीआई कैमोर अरविंद जैन और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
