ADITI NEWS
क्राइम

कटनी, लोकायुक की टीम ने आईटीआई के बाबू को 5 हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा

कटनी, लोकायुक की टीम ने आईटीआई के बाबू को 5 रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा

कटनी।आईटीआई का बाबू 5 हजार रिश्वत राशि के साथ लोकायुक्त से ट्रैप,अधिकारी से मांग रहा था एरियर पास कराने की घूस

आवेदक-  आनंद चौधरी बड़ा पत्थर राँझी जबलपुर

आरोपी-1. संदीप कुमार सहायक ग्रेड-3, शासकीय आई.टी.आई. कटनी,घटना दिनांक-4 मार्च 2025

घटनास्थल-कार्यालय शासकीय आई.टी.आई. कटनी

रिश्वत राशि- ₹ 5,000/-

विवरण =आवेदक  द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को शिकायत किया कि आवेदक आईटीआई कटनी में प्रशिक्षण अधिकारी (T.O.)के पद पर कार्यरत है जिसकी संस्था में परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के उपरांत 10 वर्षों की वेतन वृध्दि के एरियर राशि ₹850000 /- के बिल तैयार करने एवं भुगतान करवाने के एवज में ₹6000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज 4 मार्च को शासकीय कार्यालय में 5000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके  एवम् लोकायुक्त दल था।

Aditi News

Related posts