साली चौका में ग्राम अर्जुन गांव खिरिया में कवि गोष्ठी कवि सम्मेलन संपन्न
साली चौका रोड ग्राम अर्जुन गांव खिरिया में साहित्य गोष्टी कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन पूजन के पश्चात सरस्वती वंदना धनराज विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। सर्वप्रथम राजेश पाल बसूरिया द्वारा शानदार रचना पढ़कर माहौल बनाया।उसके पश्चात परसोत्तम मुख्तियार ने गाय पर सुंदर रचना पाठ के पश्चात गोलू राय आशीष द्वारा अच्छी रचना पाठ किया गया।मंच का संचालन संतोष अग्रवाल सागर द्वारा काव्य कलश रखते हुए रचना पाठ करते हुए गांव की दशा पर कविता पाठ सुंदर लघु कथा पढ़कर गोष्टी को ऊंचाई पर पहुंचा है कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल साहब द्वारा आभार अर्जुन गांव के स्थानीय कवि द्वारा कविता पाठ एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के नागरिक युवा माता में बहने उपस्थित रहे सभी युवाओं द्वारा कवि सम्मेलन में अच्छी व्यवस्था की गई।