21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

मप्र अंडर 15 क्रिकेट टीम में शामिल जिले की काव्या पटेल जाट राजकोट में खेलेंगी चार अभ्यास मैच

मप्र अंडर 15 क्रिकेट टीम में शामिल जिले की काव्या पटेल जाट राजकोट में खेलेंगी चार अभ्यास मैच

नरसिंहपुर। अपने हरफनमौला प्रदर्शन की दम पर नरसिंहपुर निवासी काव्या पटेल जाट ने मप्र अंडर 15 क्रिकेट टीम में स्थान बनाया है। जो राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ चार अभ्यास मैच खेलेंगीं। उसके बाद बीसीसीआइ की ओर से पुणे में 21 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाले नेशनल लीग राउंड टूनामेंट में मप्र की ओर से खेलेंगी।

नरसिंहपुर निवासी क्रिेकेट खिलाड़ी काव्या आल राउंडर हैं जिन्होंने लगातार मेहनत और अभ्यास से अपने खेल कौशल को निखारा है और अपनी प्रतिभा से विशेषज्ञों का ध्यान खींचा हैं। मप्र टीम में शामिल होने के पूर्व वह जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकीं हैं। काव्या वर्तमान में क्रिक किंगडम क्रिकेट अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण ले रहीं हैं। काव्या का कहना है कि खेल के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पिता मनोज व मां नीलम पटेल जाट व प्रशिक्षकों ने लगातार प्रेरित किया। वह कहतीं हैं कि उनके दादा पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष लालसाहब जाट ने भी खेल को निखारने के लिए बचपन से हौसला बढ़ाया। घर-परिवार से मिले प्रोत्साहन के कारण ही आज उन्हें इस तरह के मौके मिल रहे हैं।

Aditi News

Related posts