कृतिका मेहरा राज्य स्तरीय शालेय हेंडबाल प्रतियोगिता हेतु जबलपुर संभाग के दल में शामिल
गाडरवारा। स्थानीय पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उ मा विद्यालय की छात्रा कृतिका मेहरा का चयन 4 से 7 अक्टूबर तक दमोह में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालिका 14 आयु वर्ग हेतु जबलपुर संभाग की टीम में हुआ है। विदित हो कि खेल शिक्षक विक्रम शर्मा के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में कृतिका ने ये गौरव हासिल किया है । उनके चयनित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, चंद्रकांत साहू सहित स्कूल स्टाफ के शिक्षको ने प्रसन्नता जताई है।