जय कुमार जैन कुंडलपुर
कुंडलपुर 30 हजार से ज्यादा लोगो ने दर्शन किए
श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह (मध्य प्रदेश) में 14 अप्रैल 2024 को
महासमाधिधारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में प्रातः काल की बेला में अभिषेक ,शांतिधारा हुई आचार्य श्री की महापूजन हुई दोपहर में बड़े बाबा विधान हुआ धर्म सभा का आयोजन हुआ पूरे भारत के विभिन्न नगरों से 30 हजार से ज्यादा लोग आए इस अवसर पर धर्म सभा संबोधित करते हुए निर्यापक मुनि श्री वीर सागर जी महाराज ने धार्मिक क्रियाओं का महत्व बताया प्रतिदिन मुनि संघ की दिनचर्या इस प्रकार चल रही है।
प्रातः 6. बजे आचार्य भक्ति
प्रातः 6:15 बजे वन विहार
प्रातः 6:45 बजे देव वंदना
प्रातः 7: 30 बजे से 8:15 बजे : स्वाध्याय
प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक
आचार्य श्री जी की पूजन एवं प्रवचन
प्रातः 9:45 मुनि संघ की आहारचर्या
दोपहर 11:30 मुनिसंघ की ईर्यापथ भक्ति
दोपहर 12 से 1:45 बजे तक सामायिक
दोपहर 2 बजे से– 5:15 बजे तक धर्म चर्चा
शाम 5:20 बजे प्रतिक्रमण/देववन्दना
शाम 6 बजे आचार्यभक्ति
शाम : 6:15 बजे वैयावृत्ति
रात्रि 7:30 बजे सामायिक
16 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में
एक लाख लोग शामिल होगे
इस कार्यक्रम में
400 ब्रह्मचारिणी दीदी
500 प्रतिभामंडल की बहनें
700 ब्रह्मचारी भैया शामिल रहेंगे