भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व एवं कम्प्यूटर विज्ञान विषय की उपयोगिता पर शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में व्याख्यान आयोजित हुए
आगर मालवा। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व एवं कम्प्यूटर विज्ञान विषय की उपयोगिता पर बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में व्याख्यान आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सोयत डॉ.महेश बंसिया, विशिष्ट अतिथि डॉ शिवलाल मेवाड़ा, शासकीय महाविद्यालय माकड़ौन विशेष अतिथि प्रशांत शर्मा ( नागदा) रहे तथा कार्यक्रम अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जीएल रावल द्वारा की गई।
मुख्य वक्ता डॉ. बंसिया ने प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा एवं साहित्य पर अपना उद्बोधन दिया। दूसरे वक्ता डॉ शिवलाल मेवाड़ा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कम्प्यूटर विज्ञान की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ रावल ने प्राचीन साहित्य, दंत कथाओं, कहानियों की वास्तविकता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जितेन्द्र चावरे ने किया एवं आभार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ सदस्य डॉ सुखदेव बैरागी ने माना। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी अनिल पिपलोदिया, अनिल प्रजापति, डॉ बलवंत सिंह दांगी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।