28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

सालीचौका,गोवंश को संदिग्ध गिरोह से कराया गया मुक्त,डॉ. राय की जागरुकता से बची 100 से अधिक गाय माता का जीवन”

रिपोर्टर अवधेश चौकसे 

गोवंश को संदिग्ध गिरोह से कराया गया मुक्त,डॉ. राय की जागरुकता से बची 100 से अधिक गाय माता का जीवन”

सालीचौका । शुक्रवार शाम जनसेवक डॉ. प्रखर राय संध्या के समय श्री कृष्ण जी का कीर्तन कर रहे थे जब ही उनकी नजर सड़क पर पड़ी देखा तो करीब 100 से अधिक गाय जिसमें 60 छोटे बछिया / बछड़े के झुंड को कुछ 8 लोगों की एक टोली द्वारा उन्हें हांकते हुए सालीचौका से बैरागढ़ तरफ ले जाया रहा था, जिसमें 4 मोटरसाइकल पर सवार थे बाकी पैदल, डॉ. प्रखर राय को संदेह होने पर तत्काल अपने वाहन से उनका पीछा कर उनसे पूछताछ करी गई, उनके गोलमोल जवाब से संदेह होने पर डॉ. राय द्वारा पुलिस उपथाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती वर्षा धाकड़ को कॉल के माध्यम से सूचना दी गई , पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 3 मिनट पर मौके पर पहुंच कर इन्हें रोकने की कोशिश करी गई पुलिस को देख 4 मोटरसाइकल पर सवार लोग भाग खड़े हुए, पुलिस ने उनका पीछा कर ग्राम बसुरिया से 2 लोगों पकड़ कर वापस लाए और विस्तार से पूछताछ करी गई, इस मामले की जानकारी जब लोगों को लगते जा रही थी जागरूक लोग मौके पर पहुंच रहे थे, यह लोग कुछ लोगों के की निजी गौ भी चुरा कर लेजा रहे थे,

मामले को बढ़ता देख पुलिस आगामी कानूनी कार्यवाही हेतु संदिग्ध लोगों को हिरासत में पुलिस चौकी ले गई । बाद में गोवंश को मुक्त कराया गया , जिसमें से कुछ गाय की देखभाल की जिम्मेदारी श्री प्रखर द्वारा ली गई एवं रात्रि में ही उनके भोजन पानी की निजी व्यवस्था करी गई ,

इस दौरान पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक हरभजन सिंह, सुधांशु त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सराहनीय कार्य करा एवं समाज सेवी पार्षद गोलू गुप्ता, पवन शुक्ला, मनीष राय, आशीष राय, अंकित राय, पवन राजपूत, आयुष चौरे, सहित पत्रकार साथी उपस्थि रहे इस कर्तव्य पालन से जनता द्वारा डॉ. प्रखर राय की सराहना करी गई ।

इस मामले में श्री राय का कहना है कि भारतीय संस्कृति गाय माता और गंगा, नर्मदा मैया के बिना संभव नहीं हमे ही इन्हें कसाईयों दुष्ट लोगों से संरक्षित सुरक्षित रखना होगा कई नकली हिन्दू इन्हें कसाईयों को बेच देते हैं जिले नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिले की छिंदवाड़ा जिले की त्रिकोण सीमा पर इनके वाहन खड़े रहते हैं यह बहुत बड़ा रैकेट चल रहा है सभी सनातनियों को जागरूक रहना चाहिए और अपने गोवंश को अनजान लोगों को नहीं दें न आवारा छोड़े ।

Aditi News

Related posts