28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,कॉलेज ऑडिटोरियम में मनाया गया लाइनमैन दिवस ऊर्जा का प्रथम स्त्रोत होता है लाइनमैन  

कॉलेज ऑडिटोरियम में मनाया गया लाइनमैन दिवस

ऊर्जा का प्रथम स्त्रोत होता है लाइनमैन  

गाडरवारा। स्थानीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग गाडरवारा द्वारा लाइनमैन दिवस मनाया गया । देवी मां की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना के उपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत व लाइनमैनो का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालन अभियंता आशुतोष कुमार ओझा ने कहा कि लाइनमैन विद्युत वितरण कंपनी की सबसे बड़ी शक्ति है एकीकृत और परस्पर जुड़ी प्रणाली को विश्वसनीय और गुणवत्ता बिजली आपूर्ति के माध्यम से चालू रखने का काम लाइनमैन करते हैं उनकी निस्वार्थ सेवा को हम प्रणाम करते हैं ।श्री ओझा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइन कर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किए ।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए .के. जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा का प्रथम स्रोत लाइनमैन है हर समय उपलब्ध रहकर उनकी सेवाएं हमें मिलती रहती हैं अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के प्रति सम्मान एवं मान्यता का दिन है जो यह सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं कि बिजली बिना किसी व्यवधान के हर घर, स्कूल, अस्पताल और उद्योग तक पहुंचे। कंपनी के प्रति उसकी पूर्ण निष्ठा समर्पण एवं आपके उत्कृष्ट योगदान के परिणाम स्वरुप हम उपभोक्ताओं को सतत एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदान करते हैं, प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दी जा रही आपकी सेवाएं अत्यंत सराहनीय है लाइनमैन दिवस पर सभी लाइनमैनो को बहुत-बहुत शुभकामनाएं । कार्यक्रम के नूडल अधिकारी सहायक अभियंता शुभम मेहरा ने प्रबंध संचालक अनूप कुमार द्विवेदी के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि बिजली क्षेत्र किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है जो देश की विभिन्न विकास यात्रा को सक्षम बनाता है लाइनमेन विद्युत क्षेत्र की प्रमुख कड़ी है हम उनका सम्मान करते है । सहायक अभियंता विमल कुमार सोनी ने भी लाइन मैनो की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की । कनिष्ठ अभियंता उमेश कुमार बाल्मिक डोबी ने लाईनमैनो के सम्मान में कविता की प्रस्तुति दी । कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार यादव चीचली ने लाईनमैनो को सुरक्षा संबंधी उपकरणों का उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि घरों को रोशन करना जिनका अभियान हर लाइनमैन को हमारा सलाम । कनिष्ठ अभियंता राकेश सिंह द्वारा उपस्थित लाईनमैनों को सुरक्षा के उपाय के बारे में बताते हुए शपथ दिलाई गई कार्यक्रम को लाइनमैनो की ओर से खंगार राम नायक, श्री सोनी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कैलाश विश्वकर्मा ने करते हुए कहा कि लाइनमैन दिवस अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के सम्मान एवं मान्यता का दिवस है दिन हो या रात, हर पल तैयार, विद्युत लाइनमैन, करते सेवा अपार ,तेज धूप हो या कड़कड़ाती ठंड, बिजली पहुंचाने का जज्बा रखते हैं l ऑडिटोरियम में लाइनमैन भारी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने उत्साह के साथ लाइनमैन दिवस मनाया । कार्यक्रम में संभाग के अंतर्गत कार्यरत कंपनी के नियमित, संविदा, आउटसोर्स लाइन कर्मियों एवं परीक्षण सहायकों के अतिरिक्त उपभोक्ता, ठेकेदार, बाह्यस्रोत एजेंसी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।

Aditi News

Related posts