21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देश

भटेरा में शेर ने गाय को बनाया अपना निशाना 

भटेरा में जंगली शेर ने गाय को बनाया अपना निशाना 

गाडरवारा । पलोहा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटेरा में गुरुवार एवं शुक्रवार की दरमियानी रात्रि शेर ने एक गाय को अपना निशाना बनाया है । जिस गाय को शिकार बनाया गया है वह ग्राम भटेरा के लाल साहब लोधी की गाय थी तथा उनका घर ग्राम के नजदीक ही बना हुआ है । शेर द्वारा उक्त गाय को काफी दूरी तक घसीटा गया है । सूचना मिलते ही आज वन विभाग की टीम ग्राम भटेरा पहुंच गई है तथा उन्होंने शेर के निशान मिलने की पुष्टि भी की है इस घटना के पश्चात आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुरी तरह से भय व्याप्त है तथा लोगों को समझाश दी जा रही है कि अपने खेती संबंधी कार्यों हेतु विशेष सतर्कता के साथ घर से बाहर निकले । हालांकि वन विभाग की टीम ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य लोगों के साथ पूरी मेहनत के साथ इसकी खोजबीन में लगी हुई है परंतु अभी इसका कुछ पता नहीं चला है ।

Aditi News

Related posts