कुंडलपुर में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव दीपावली पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा
निर्वाण लाडू धूमधाम से चढ़ाया जाएगा
कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव 1 नवंबर दिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा ,पूजन ,विधान होगा ।अत्यंत भक्ति भाव के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। 31 अक्टूबर को रात्रि में मानस्तंभ परिसर में दीप प्रज्वलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। भगवान महावीर निर्वाणोत्सव दीपावली पर्व पर क्षेत्र की व्यवस्थाओं के संयोजन हेतु समिति का गठन कर विभिन्न समिति संयोजक प्रभारी बनाए गए हैं। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।