कुंडलपुर में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव 13 नवंबर को मनाया जाएगा
कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव 13 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा ,पूजन ,विधान होगा ।इस अवसर पर अत्यंत भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। सायंकाल भक्तांमर दीपअर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की महा आरती होगी। निर्वाण महोत्सव की पूर्व संध्या पर 12 नवंबर को सायंकाल बड़े बाबा मंदिर का कृत्रिम मॉडल वर्धमान सरोवर में प्रवाहित किया जाएगा एवं दीप प्रज्वलित किए जाएंगे ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने भक्त श्रद्धालुओं से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।
previous post