16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव समारोह मनाया जायेगा 10 नवम्बर को। भव्य शोभायात्रा के साथ होगा जिला स्तरीय प्रतिमा सम्मान।

भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव समारोह मनाया जायेगा 10 नवम्बर को।

भव्य शोभायात्रा के साथ होगा जिला स्तरीय प्रतिमा सम्मान।

गाडरवारा। जिला कलचुरी कलार समाज, नरसिंहपुर के आयोजन एवं कलचुरी कलार समाज,गाडरवारा के संयोजन में भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जन्मोत्सव 10 नवम्बर को भव्य रूप से स्थानीय सुखदेव भवन में मनाया जायेगा। जिसमें प्रदेश के सामाजिक संत, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं जिले के समस्त तहसील, नगर एवं ग्राम के कल्चुरीजन उपस्थित होगे। साथ ही जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित है। जिसमें जो भी विद्यार्थी वर्ष 23-24 में कक्षा 10वीं और 12वीं में 80+ प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हो वह अपनी मार्कशीट जिला युवा कल्चुरी कलार समाज के जिलाध्यक्ष आशीष राय,नरेन्द्र महाराज सिंह राय,अखिलेश राय

(युवा मंडल संरक्षक) को सिर्फ नरसिंहपुर जिले के निवासरत विद्यार्थी अपनी मार्कशीट, पता और मोबाइल नंबर दिनांक 7 नवम्बर तक भेज सकते है।

Aditi News

Related posts