मध्यप्रदेश किसान सभा प्रधानमंत्री के नाम सौपेगी ज्ञापन
सयुंक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आब्हान पर दिनांक 26 नवम्बर 2024 को किसान सभा तहसील समिति गाडरवारा द्धारा एक दिवसीय धरना 1 बजे से शाम 4 बजे तक शक्ति चौक गाडरवारा में एकत्रित हो प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागिय अधिकारी महोदया गाडरवारा को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय स्तर की मांगे सी 2प्लस 50के आधार पर किसानों की उपज का समर्थन मूल्य, एवं समर्थन मूल्य पर खरीदी गारंटी कानून सहित क्षेत्रीय एवं ग्रामों की स्थानीय मांगे का ज्ञापन भी सौंपकर निराकरण की मांग की जाएगी। क्षैत्र के सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि अपने अपने गाँव की समस्या का आवेदन लेकर शक्ति चौक पर पहुंचें।