महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी अर्ध नारीश्वर धाम वैष्णव किन्नर अखाड़ा स्टेट आइकॉन राज्य निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते कुछ दिनों में शहर में कुछ अपराधिक प्रवृति के किन्नरों द्वारा लगातार जगहन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया इसकी में घोर निंदा करती हूं ये बहुत ही शर्मनाक कृत्य है इन घटनाओं से हमारे पूरे किन्नर समाज की छवि पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
पहले ही हमारा समाज काफी हेय दृष्टि से देखा जाता रहा और भेदभाव पूर्ण जीवन जीने पर विवश है इस तरह की घटनाओं ने समस्त किन्नर समाज की छवि को खराब किया है में इन घटनाओं की घोर निंदा करते हुए शासन प्रशासन से उन अपराधी किन्नरों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील करती हूं साथ ही मेरा यह भी सुझाव है की शासन प्रशासन स्तर पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित थानों में किन्नरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए जिसमें उनके घराने का पूर्ण विवरण हो जिससे भविष्य में इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।