28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा स्वर्णकार समाज द्वारा महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह एवं शोभायात्रा अयोजित

महाराजा अजमीढ़ देव जयंती समारोह एवं शोभायात्रा     

शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्वर्णकार समाज गाडरवारा द्वारा स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ देव की जयंती के अवसर पर प्रतिभा सम्मान वरिष्ठ स्वर्णकार जनों का सम्मान एवं समाज के गौरव एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों छात्राओं का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर महाराजा अजमेर देव की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली गई जिसमें समाज के समस्त नवयुवकों महिला एवं पुरुषों ने भाग लेकर अपनी सहभागिता दी एवं घर-घर महाराजा अजमेर देव की पूजा दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया अंत समाज के सभी लोगों ने इसने भोग में भोजन प्रसादी ग्रहण कर सामाजिक एकता परिचय दिया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।

 

Aditi News

Related posts