गाडरवारा,अपराधियों से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद, फोन कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के विरोध में माहेश्वरी समाज ने कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में सौंपा ज्ञापन
गाडरवारा । नगर में गत रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति ने नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी गोपाल पलोड चावड़ी वार्ड निवासी हैं उनको मोबाइल फोन नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और अन्य प्रकार से धमकाया।
उक्त घटना क्रम से गोपाल डरे हुए हैं और सहमे हुए हैं इसलिए उन्होंने तथा माहेश्चरी समाज के लोगों ने तथा शुभचिंतकों ने एकत्र होकर गाडरवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अपराधियों को शीघ्र खोजकर आवश्यक कठोर कार्रवाई की मांग की है ।
इस घटनाक्रम के पीछे आशंका जताई जा रही है कि एक बलात्कारी प्रकरण में लगभग बीस दिन पहले एक आरोपी को सजा सुनाई गई है जिसके चलते उसी अपराधी के निकटतम लोगों के व्दारा गोपाल पलोड को डराने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गोपाल पलोड जी को यह भी आशंका है कि वे लोग बहुत ही शातिर बदमाश हैं और जिस तरीके से उन्होंने फोन पर जो गालियाँ और धमकी दी है उससे जान माल का डर उन्हें बना हुआ है । आपको बता दे कि मोबाइल फोन नंबर के टू कालर पर एक नाम भी आ रहा है। यह नंबर और नाम पुलिस को लिखित शिकायत में दिया गया है।जो कि जन चर्चा विषय बना हुआ है कि एक सजायाफ्ता क्रिमिनल व्यक्ति जो कि अराजक तत्वों के नाम से जाना जाता है ।वही दूसरी ओर एक समाजसेवी गोपाल पलोड चावड़ी वार्ड परिवार में एकमात्र सदस्य हैं इसलिए उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग उपस्थित रहे। आगे देखना यह है कि ज्ञापन के बाद पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंचती है।