30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गोटेगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सहित तीन आरोपियो से अवैध विस्फोटक पदार्थ 9 सुअर मार देशी बम वरामद

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देश पर थाना गोटेगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सहित तीन आरोपियो से अवैध विस्फोटक पदार्थ 9 सुअर मार देशी बम वरामद

गत दिवस थाना गोटेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंजई वायपास जबलपुर रोड पर एक व्यक्ति के द्वारा गमछा में बम रखे खड़े होने व कोई घटना घटित करने की आशंका संबंधी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर थाना गोटेगांव से एक पुलिस टीम शासकीय वाहन से तत्काल रवाना की गई। मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने पर मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति लाल पीले रंग का गमछा लिये हुये मिला जो कि पुलिस दल को देखकर भागने लगा जिसे कि मौके पर ही उपस्थित गवाहान बाबू खान एव मोनू उर्फ मनीष शर्मा के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ पर अपना नाम सागर वर्मन पिता मुन्नालाल वर्मन उम्र 36 साल निवासी खैरवानी टोला ग्राम पंचायत बंदरौहा थान सुआतला का निवासी बताया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर गमछे में एक पॉलीथिन में 09 सुअर मार देषी बम बरामद हुये। उक्त आरोपी से अवैघानिक रूप से रखे हुये विस्फोटक पदार्थ को विधिवत रूप से जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गयी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी से पूछताछ पर उक्त अवैधानिक विस्फोटक पदार्थ में संलिप्तता के चलते दो अन्य आरोपियों शोभाराम उर्फ चोबाराम पिता मुन्नालाल वर्मन 40 साल निवासी बेलखेड़ी झांसीघाट एवं रंगीला उर्फ परम वर्मन पिता अशोक वर्मन निवासी ईटवा इमलिया थाना पाटन जिला जबलपुर को भी गिरफतार किया गया है। मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की अन्य धाराओं की वृद्धि करते हुए गिरफतार व्यक्तियो पर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका :- उक्त प्रकरण में निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, सउनि राजेश शर्मा, आरक्षक विपिन पटेल, आरक्षक सचिन पटेल के समन्वय के साथ थाना गोटेगांव पुलिस टीम के उपनिरीक्षक विश्राम धुर्वे प्र0आर0 महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक नितिन दाहिया प्रशांत राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts