23.4 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

विगत दिवस 9 आरोपियों से 50,000 रू. कीमत की 352 पाव अंग्रेजी-देशी प्लेन एवं 175 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त एवं 3.5 क्विंटल लाहन नष्ट

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

➡️ *अवैध शराब की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर :-* दिनांक 26/03/2024 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे पुलिया गाडरवारा-कान्हरगाँव रोड के पास में अवैध शराब के विनिर्माण,संधारण एवं विक्रय किया जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर बड़ी मात्रा में अवैध देशी प्लेन शराब रखे संदेही को गिरफ्त में लिया । जिसने अपना नाम नर्मदा प्रसाद पिता परमलाल चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी चारगाँव खुर्द मोहल्ला गोटीटोरिया थाना चीचली थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया ।

➡️ *भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त :-* आरोपी नर्मदा प्रसाद चौधरी के कब्जे से कुल 6 कार्टून में रखी 290 पाव देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 25,000 रूपये समक्ष गवाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । मौके पर आरोपी नर्मदा प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर थाना गाडरवारा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

इस प्रकार विगत दिवस थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा थाना गाडरवारा पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 25/03/2023 को मजबूत मुखबिर तंत्र के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब रखे कुल 09 आरोपीगण से कुल 352 पाव अंग्रेजी-देशी प्लेन शराब एवं 175 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 50,000 रूपये जप्त करने एवं अवैध शराब के निर्माण हेतु उपयोगी करीबन 3.5 क्विंटल लाहन नष्ट करने में सफलता प्राप्त की गई ।

➡️ *आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका :-* भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्ती में उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, उप निरीक्षक विजय पाल सिंह,उप निरीक्षक अभिषेक पटेल, सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे, सहायक उप निरीक्षक विजय पटेल, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक परमानंद, प्रधान आरक्षक करन ठाकुर, वरिष्ठ आरक्षक चेतन,वरिष्ठ आरक्षक कमलेश, आरक्षक सुजीत बागरी,आरक्षक मोहन चौरे, आरक्षक दिनेश पटेल,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट, आरक्षक कृष्णकांत गोपाले, आरक्षक कुलदीप सिकरवार, आरक्षक आकाश बारोलिया, आरक्षक रामसिंह, महिला आरक्षक नेहा पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts