12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
देशरोजगारसामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर। जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि बाल एवं कुमार (प्रतिषेध एवं विनिमयन) अधिनियम 1986 संशोधित 2017 के अंतर्गत सभी अधिकारी अपने- अपने निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर बाल श्रम न हो और बाल श्रम पाये जाने पर तत्काल इसकी सूचना टास्क फोर्स समिति को देने के निर्देश दिये।

जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में बाल एवं कुमार (प्रतिषेध एवं विनिमयन) अधिनियम की जानकारी दी एवं विभाग द्वारा प्रचार- प्रसार की जानकारी भी दी गई।

उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला श्रम पदाधिकारी, मप्र जन अभियान, नोडल अधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के लिए 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

नरसिंहपुर।नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड नरसिंहपुर में दुकान विहीन/ विक्रेता विहीन 4 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न की जायेगी। विकासखंड नरसिंहपुर में दुकान वि‍हीन ग्राम पंचायत कल्यानपुर व बाबरिया और विक्रेता विहीन दुकानें ग्राम पंचायत इमलिया व गुड़वारा में नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटित की जाना है। इस संबंध में पोर्टल https://rationmitra.nic.in पर उक्त उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के लिए पात्र संस्थायें 3 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

दस्तक अभियान का शुभारंभ

नरसिंहपुर।जिले में दस्तक अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में दीप प्रज्जवलित कर किया। यह अभियान 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक चलाया जायेगा।

      नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे ने बताया कि उक्त मौसम में बच्चे बीमार होते हैं। बच्चों के शरीर के अंदर पानी की कमी नहीं रहे, इसके लिए बच्चों को पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिलाये। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान स्वा‍स्‍थ्‍य विभाग की एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का संयुक्त दल घर- घर जाकर बाल्यवस्था में होने वाली बीमारियों का आंकलन कर रोकथाम के लिए उचित प्रबंधन करेगा। उन्होंने सभी आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस कार्य में अपना सहयोग करें और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

      सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जून माह में गर्मी एवं बरसात के मौसमी बीमारियों का प्रकोप अधिक रहता है। इससे संक्रमण के कारण बीमारियॉ फैलती हैं और व्‍यक्ति बीमार होते हैं। माह जून में 5 वर्ष के बच्चों में बीमारी से ग्रसित होने की अधिक संभावना होती है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला घर- घर जाकर बच्चों में होने वाली संक्रमित बीमारियों की पहचान का उपचार करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान में बीमार बच्चों को चिन्हित करने के साथ उनको मुख्यालय तक लाने और इलाज कराने की पूरी व्यवस्था टीम द्वारा की जाएगी। एएनएम, आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर- घर जाकर दस्तक देंगे एवं जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाया जायेगा।

      कार्यक्रम में सिविल सर्जन व डॉ. सुनीता पटैल ने भी अभियान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत सोनी और आभार प्रभारी जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर डॉ. राहुल नेमा ने किया। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, अस्पताल का स्टाफ और नागरिक मौजूद थे।

जनसुनवाई में आये 136 आवेदन

नरसिंहपुर।कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 25 जून को जिले के विभिन्न स्थानों पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 136 आवेदन आये।

 

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

नरसिंहपुर, 25 जून 2024. राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में आवंटित लक्ष्य की पूर्ति के लिये योजना अंतर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर द्वारा विभागीय पोर्टल samast.mponline.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र (विनिर्माण इकाई) के लिये 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक तथा सेवा व खुदरा व्यवसाय के लिये 50 हजार रुपये से 25 लाख रुपये तक के उद्यम स्थापित किये जा सकते हैं। इस योजना में आवेदक मप्र का मूल निवासी, कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण, 18 से 45 वर्ष की सीमा में आयु एवं परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो। पात्र व्यक्ति ही ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पात्र हितग्राहियों के वितरित प्रकरणों में ब्याज अनुदान राशि 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 7 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) देय होगी। सीजीटीएमएसई फीस (गारंटी शुल्क) योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के वितरित प्रकरणों में प्रचलित दर से अधिकतम 7 वर्षो तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) देय होगी। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर ने दी है।

श्रमिकों की राशन कार्ड पात्रता पर्ची बनाये जाने के लिए

नरसिंहपुर।माननीय सर्वोच्च न्यायालय और राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र, असंगठित/ प्रवासी श्रमिकों को दो माह के भीतर राशन कार्ड- पात्रता पर्ची जारी कर मुख्य सचिव द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आदेश जारी किया है।

 

जारी आदेश के अनुसार जिले में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की जिलावार, परिवार समग्र आईडी स्थानीय निकायवार, ग्राम पंचायत/ ग्रामवार/ वार्डवार सूची उपलब्ध कराई गई है। जनपद पंचायत नरसिंहपुर के अंतर्गत 110 परिवार, गोटेगांव के अंतर्गत 556 परिवार, सांईखेड़ा के अंतर्गत 202 परिवार, चांवरपाठा के अंतर्गत 109 परिवार, चीचली के अंतर्गत 69 परिवार व करेली के अंतर्गत 117 परिवार, नगर पालिका नरसिंहपुर के अंतर्गत 73 परिवार, गाडरवारा के अंतर्गत 359 परिवार, नगर परिषद गोटेगांव के अंतर्गत 87 परिवार, सांईखेड़ा के अंतर्गत 12 परिवार, चीचली के अंतर्गत 41 परिवार, करेली के अंतर्गत 223 परिवार, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 48 परिवार और सालीचौका के अंतर्गत 3 परिवार सहित कुल 2009 परिवार हैं।

इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें राजस्व विभाग के पटवारी को नोडल अधिकारी व शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसमें ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत के सभी कोटवार को दल में शामिल किया गया है। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें राजस्व विभाग के पटवारी को नोडल अधिकारी व शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसमें नगर पालिका के वार्ड प्रभारी, वार्ड की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड की सभी आशा कार्यकर्ता को दल में शामिल किया गया है।

गठित सर्वे दल सूची में वर्णित श्रमिक परिवारों के घर- घर जाकर पात्रता पर्ची निर्मित किये जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आवेदन, समग्र आईडी का प्रिंट, सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, 27 पात्रता श्रेणी में से किसी एक श्रेणी का वैध दस्तावेज की प्रतियां प्राप्त कर आवेदन के साथ संबंधित स्थानीय निकाय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे व शासन की समयावधि में सर्वे का कार्य करेंगे। ऐसे श्रमिक जिनके पास शासन द्वारा अधिसूचित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 27 प्राथमिकता परिवार के दस्तावेज हैं वहीं श्रमिक पात्रता पर्ची के लिए पात्र होंगे। गठित दल द्वारा अभियान के अंतर्गत पात्र एवं अपात्र पाये गये श्रमिकों की पृथक- पृथक सूची तैयार कर संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी/ जनपद पंचायत/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय को प्रस्तुत करेंगे। पात्र पाये गये श्रमिकों को राशन मित्र पोर्टल पर सेक्शन करने की कार्यवाही संबंधित स्थानीय निकाय के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार की जायेगी। स्थानीय निकाय द्वारा राशन मित्र पोर्टल पर सेक्शन किये गये परिवारों को उचित मूल्य दुकान से मैपिंग करने का कार्य संबंधित कनिष्ठ आूपर्ति अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा प्रतिदिन जेएसओ लॉगिन से किया जायेगा। ऐसे श्रमिक जो पूर्व से राशन प्राप्त कर रहे हैं उनका ई- केवायसी अनिवार्य रूप से संबंधित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता द्वारा कराया जाये। उक्त कार्य श्रम पदाधिकारी नरसिंहपुर श्रीमती ज्योति पांडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जिले की समस्त स्थानीय निकाय के नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपदों के सीईओ के सम्पर्क में रहकर उक्त कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। गठित दलों से श्रमिकों का सर्वे कार्य समयावधि में पूर्ण कराकर उक्त प्रगति की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिले की स्थानीय निकाय अंतर्गत सर्वे दलों को सर्वे कार्य के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या हो, तो वे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करेंगे। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने- अपने अनुविभाग में संबंधित स्थानीय निकाय व जनपद पंचायत द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा कर समयाविध में उक्त कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आगामी तीन दिवस में पूर्ण कराई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान संबंधी, जन शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ

नरसिंहपुर।राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश के परिपालन में दमोह जिले के जनशिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान संबंधी पांच दिवसीय प्रशिक्षण डाइट नरसिंहपुर में 24 जून से 28 जून तक आयोजित किया जा रहा है। पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में दमोह जिले के 106 जन शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

       राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता ज्ञान पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश में कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के लिए मिशन अंकुर संचालित किया जा रहा है। नवीन अभ्यास पुस्तिकायें, पेडागाजिकल विकास के लिए तैयार शिक्षक संदर्शिका के विद्यालय स्तर पर सफल क्रियान्वयन के लिए जन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

       डाइट प्राचार्य डॉ. एमएस खान व प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान संबंधी हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय पर  जनशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में अंग्रेजी विषय में बीएसी श्री मनीष कटारे, व्याख्याता डाइट श्री शैलेश वर्मा, गणित विषय में सहायक प्राध्यापक डाइट श्री आरके यादव, व्याख्याता डाइट श्री डीके सेन व हिंदी विषय में व्याख्याता डाइट श्री जीएल उप्रेलिया, बीएसी श्री अरुण दुबे द्वारा प्रोजेक्ट के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की सहभागिता के साथ प्रशिक्षित किया जा रहा है।

टीएल बैठक संपन्न

नरसिंहपुर, 24 जून 2024. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर निर्देशित किया कि नान अटेंडेंट शिकायत नहीं हो इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें। शिकायतों का समय सीमा में तत्परता से निराकरण किया जाये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार और अन्य ज़िला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने नगरीय विभाग की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को मिलने वाले हितलाभ की जानकारी ली। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के पूर्व नाले- नालियों की समुचित साफ- सफाई की जाये, जिससे आबादी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। सभी नगरीय निकायों के सीएमएचओ यह सुनिश्चित करें कि विशेष परिस्थितियों के अलावा यात्री बस वाहन निर्धारित बस स्टॉफ पर ही रोकें जायें।

राज्य शासन के निर्देशानुसार खुले में मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले में मांस विक्रय दुकानें नियमानुसार संचालित हो। नियम के विरूद्ध संचालित दुकानों पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाये। स्कूलों की दीवारों पर शैक्षणिक, क्रांतिकारी, वैज्ञानिकों के चित्र बनवायें और अन्य निजी विज्ञापन दीवारों पर नहीं होने चाहिए। मानसून पूर्व शासकीय भवनों के डिस्मेंटल भवन एवं भवन मरम्मत कार्य की समीक्षा कर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। भवनों का डिस्मेंटल कर प्रमाण पत्र जमा करें। उन्होंने निर्माणाधीन व अधूरे पड़े आंगनबाड़ी भवन और भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए विभाग से भवनविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अतिक्रमण, बंटवारा आदि के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। श्रम विभाग द्वारा चाइल्ड केयर संबंधी जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि मजदूर पूरी किट के साथ कार्य करें। सीएमएचओ डॉ. राकेश बोहरे ने 25 जून से दस्तक अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने दस्तक अभियान के दौरान महिला बाल विकास व एनआरएलएम को सहयोग करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सांख्यिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशनरों की सूची जारी कर ई- केवायसी के लिए कैंप लगाये जायें। संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि के आवेदनों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिंग उत्पीड़न (निवारण एवं प्रतिषेध व प्रतितोषण) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के क्रियान्वयन के तहत सभी संस्थाओं में बोर्ड लगा होना चाहिये। अधिकारियों द्वारा इसका अवलोकन भी किया जाये।

स्थानीय परिवाद समिति के लिए आवेदन आमंत्रित

नरसिंहपुर।महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण एवं प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 एवं नियम 1013 के क्रियान्वयन के तहत स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया जाना है। समिति के लिए अध्यख एवं सदस्य पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ये आवेदन पात्र अभ्यर्थी सादे कागज में विज्ञापन प्रकाशित होने के 10 दिवस के भीतर कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नरसिंहपुर में व्यक्तिगत या डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। स्थानीय परिवाद समिति के अध्यक्ष/ सदस्यों की नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी।

अध्यक्ष पद के लिए सामाजिक कार्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध एवं महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध महिलायें, जो कम से कम पांच वर्ष का अनुभव रखती हों, आवेदन कर सकती हैं। दो सदस्य जिन्हें लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित मुद्दों पर विशेषज्ञता प्राप्त हो तथा इसमें समाज कार्य के क्षेत्र में कार्य सामाजिक कार्यकर्ता, जो महिलाओं के सशक्तिकरण एवं विशिष्टत: कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की समस्या को दूर करने के लिए अनुकूल सामाजिक परिस्थितियों का मार्ग प्रशस्त करता है और ऐसा व्यक्ति जिसे श्रम रोजगार, सिविल या दांडिक विधि में अर्हता प्राप्त है, परंतु कम से कम एक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या केन्द्र सरकार द्वारा समय- समय पर अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय की महिला होगी, में से कोई सम्मिलित हो सकेगा। जिले में विकासखंड तहसील, वार्ड अथवा नगर पालिका में कार्यरत महिलाओं में से एक सदस्य नामांकित किये जायेंगे।

Aditi News

Related posts