18 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
देशव्यापार समाचारसामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

30 जून से एक अक्टूबर तक रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मानसून सत्र की अवधि में 30 जून की मध्य रात्रि से एक अक्टूबर 2024 तक जिले की नदियों से रेत खनन पर रोक लगाई गई है। इस अवधि में जिले की समस्त नदियों/ स्वीकृत खदानों से खनिज रेत का उत्खनन करना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा सस्टेनेबल सेंड माइनिंग मेनेजमेन्ट गाइडलाइन के पालन में लागू किया गया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

 

जिले में अब तक 46 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर।नरसिंहपुर जिले में एक जून से 27 जून तक की अवधि में औसत रूप से कुल 46 मिमी अर्थात 1.81 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 27 जून की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील गाडरवारा में 2 मिमी और गोटेगांव में 21 मिमी वर्षा आंकी गई है।

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून तक तहसील नरसिंहपुर में 31 मिमी, गाडरवारा में 81 मिमी, गोटेगांव में 86 मिमी, करेली में 7 और तेन्दूखेड़ा में 25 मिमी वर्षा आंकी गई है।

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 191.80 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 208 मिमी, गाडरवारा में 245 मिमी, गोटेगांव में 111 मिमी, करेली में 159 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 236 मिमी वर्षा हुई थी।

हितग्राही बैंक खते को आधार से लिंक करवायें

नरसिंहपुर। राज्य शासन द्वारा समस्त विभागों को राज्य प्रायोजित डीबीटी योजनाओं में हितग्राहियों की पहचान के लिये मुख्य रूप से आधार का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में मंडल द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में पारदर्शिता के लिये निर्माण श्रमिक पंजीयन तथा योजनाओं के आवेदन के समय ई-केवायसी तथा योजनाओं अंतर्गत हितलाभ वितरण आधार आधारित भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से किए जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।

उक्त व्यवस्था के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक/ हितग्राही की आधार ईकेवायसी कराए जाने के पश्चात ही किसी भी योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। पंजीकृत श्रमिक/ हितग्राही के बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। हितग्राही का योजना अंतर्गत सहायता राशि का भुगतान पदाभिहित अधिकारी द्वारा ईपीओ जारी कर डिजीटल साईन के पश्चात हितग्राही के आधार लिंक बैंक खाते में ही प्राप्त होगा। अत: पंजीकृत श्रमिक/ हितग्राही अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाया जाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी श्रमपदाधिकारी नरसिंहपुर श्रीमती ज्योति पाण्डे दुबे ने दी है।

कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

साफ- सफाई नहीं पाये जाने पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश

नरसिंहपुर।कमिश्नर जबलपुर श्री अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री वर्मा ने सिविल सर्जन नरसिंहपुर से जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों, उन्हें भोजन- नाश्ता, यहां प्रतिमाह होने वाले प्रसव, दवाईयों की उपलब्धता, शिशु चिकित्सा, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए आये मरीजों एवं उनके परिजनों से भी चर्चा की। परिजनों ने बताया कि जिला चिकित्सालय में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ इलाज के दौरान नहीं हुई। दवाईयां चिकित्सालय में मिल गई।

कमिश्नर श्री वर्मा ने सिविल सर्जन को मरीजों की तत्काल सोनोग्राफी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एएनसी वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल से मिलने वाले भोजन के बारे में तथा लेबर रूम में मरीजों के हुए ऑपरेशन के बारे में तथा चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार की जानकारी ली।

अस्पताल भ्रमण के दौरान अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ- सफाई नहीं पाये जाने पर संभागायुक्त श्री वर्मा ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनुबंधित एजेंसी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को साफ- सफाई की नियमित रूप से सतत मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में विषय- विशेषज्ञ चिकित्सकों में कार्यरत चिकित्कों के नाम सहित उपलब्धता की जानकारी ली और कमी होने पर राज्य स्तर पर विषय- विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूर्ति के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि शासन स्तर से नियुक्तियां होनी हैं। उन्होंने ब्लड बैंक में ब्लड की ग्रुपवार उपलब्धता की जानकारी ली एवं इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त‍ मात्रा में ब्लड उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये। साथ ही ब्लड डोनेशन कैम्प भी सतत रूप से आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे, सिविल सर्जन, अन्य अधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक

विभागीय योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा

नरसिंहपुर। कमिश्नर जबलपुर श्री अभय वर्मा ने गुरूवार को नरसिंहपुर जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों आदि की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, जिला पंचायत, शिक्षा, कृषि, विद्युत विभाग एवं खाद्य विभाग आदि सम्मिलित हैं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के डिलेवरी प्वाइंट में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध हो, एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं 108 वाहन का बेहतर ढंग से संचालन हो। इसमें मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत जिले में लगभग 93 प्रतिशत कार्ड बनाये जा चुके हैं। इन कार्डों की ई- केवायसी का भी कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन- मन योजना के अंतर्गत लक्षित कार्ड एवं ई- केवायसी करने का कार्य भी प्रारंभ है। उक्त जानकारी सीएमएचओ डॉ. राकेश बोहरे ने बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन, पूर्ण टीकाकरण आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है।

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर 30 जून तक किये जा रहे हैं। इसके तहत कुयें, तालाबों, नदियों, बावड़ियों आदि की मरम्मत, जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पौधरोपण भी किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की जानकारी देते हुए अब तक पूर्ण हो चुके आवासों के बारे में भी बताया। इसके अलावा जिले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, मध्यान्ह भोजन वितरण, वॉटर शेड एवं मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 में कार्य पूर्णता की प्रगति की भी जानकारी बैठक में दी। संभागायुक्त श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लायें राजस्व अधिकारी। इसके अंतर्गत 0 से तीन माह, तीन माह से 6 माह, 6 माह से 12 माह, 12 से दो साल एवं दो से पांच वर्ष की अवधि में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की।

उप संचालक कृषि श्री उमेश कटेहरे ने खरीफ वर्ष में जिले में बोवनी की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। साथ ही जिले में उर्वरक, खाद के भंडारण, उपलब्धता एवं वितरण की भी स्थिति से अवगत कराया। सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे ने गन्ना कृषकों को गन्ने के भुगतान की जानकारी दी। कमिश्नर श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि शेष गन्ना कृषकों का भुगतान भी सुनिश्चित करायें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत नल- जल योजनाओं की स्थिति, जिसमें पूर्ण हो चुकी नल- जल योजनायें, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ योजनाओं की जानकारी कमिश्नर श्री वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री रंजन सिंह ठाकुर से ली। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन बिछाने के दौरान किये गये सड़क खुदाई की गई है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्व की भांति हों, जिससे नागरिकों को परेशानी न हो।

शिक्षा विभाग के अंतर्गत डीपीसी ने स्कूल चले हम, भविष्य से भेंट कार्यक्रम की जानकारी बैठक में दी। वर्ष 2024- 25 में कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के बच्चों के इनरोलमेंट एवं अधिक से अधिक बच्चों का नाम दर्ज कराने के निर्देश संभागायुक्त ने दिये। विद्युत विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जून माह में गैर कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति अवधि 23 घंटे 52 मिनट है, जबकि कृषि फीडर में यह अवधि 9 घंटे 33 मिनट है।

Aditi News

Related posts