गाडरवारा में कलेक्टर ने की विभागीय समीक्षा
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम गाडरवारा में गाडरवारा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले चीचली व सांईखेड़ा विकासखंड की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जनमन योजना के कार्यों को पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी व शिक्षा विभाग आपसी समन्वयक बनाकर कार्य करें, जिससे लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने मातृत्व वंदना योजना, एनआरसी की समीक्षा कर आंगनबाड़ी के बच्चों को ट्रेक कर शतप्रतिशत आधार सत्यापन, सभी योजनाओं में ईकेवायसी के निर्देश दिए। समग्र में ई- केवायसी लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक है, जिससे राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खातों में पहुंच सके।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अन्तर्गत नल जल योजना व निर्माणाधीन पानी की टंकियों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव से ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पंचायत सचिवों को योजना में तकनीकी समस्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि अभी कोई समस्या नही है, तो नल- जल योजना को पूर्ण होने पर हैंड ओवर लेकर जनहित में योजना का क्रियान्वयन करें।
कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण की दृष्टि एवं आने वाली पीढ़ी के लिए पौधारोपण का जो लक्ष्य दिया गया है, उसे पूर्ण कर रोपे गये पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लें। रोपे गये पौधों की फोटो को वायुदूत एप पर भी अपलोड करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि नलकूप खनन खुले ना रहें। समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण की जानकारी दी। खुले में घूम रहे आवारा पशुओं को नजदीकी गौशाला में शिफ्ट करने एवं टैग के आधार पर मालिक की पहचान कर जुर्माना की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग के लंबित बिजली बिलों के समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कम्पनी को बिजली सप्लाई में परेशानी नहीं हो। कलेक्टर ने बीआरएस सांईखेड़ा ने नवीन सत्र में प्रवेश बच्चों, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी ने पांच से छः साल के बच्चों का सर्वे करवाकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार द्वारा सीएम राइज विद्यालय के लिए जनपद पंचायत से एनओसी की समस्या के निराकरण के लिए कहा।
कलेक्टर समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्रों के संचालन, वन परिक्षेत्र अधिकारी से बिट की जानकारी और उनके कार्यों की समीक्षा की। खाद्यान्न वितरण में किसी भी हितग्राही को राशन प्राप्त होने में समस्या ना हो, इसके लिए सभी हितग्राइयों की ई- केवायसी करवाने एवं खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीमांकन व सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गिरदावरी की क्वालिटी शासन के निर्देशानुसार अच्छी एवं फील्ड पर हो। उन्होंने अतिक्रमण को चिन्हित करने और डायवर्सन के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे, सीईओ जनपद पंचायत चीचली व सांईखेड़ा, समस्त विभाग के जिला अधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने किया चारगांव खुर्द- गोटीटोरिया में प्रधानमंत्री जनमन योजना के शिविर का निरीक्षण
ज़िला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गुरुवार को जिले की जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चारगांव खुर्द- गोटीटोरिया का औचक निरीक्षण कर यहां आयोजित किये जा रहे प्रधानमंत्री जनमन योजना के शिविरों का अवलोकन किया और प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने शिविरों में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आये ग्रामीणों से चर्चा की और पीएम जनमन योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। कलेक्टर ने शिविर में पहाड़ी क्षेत्र पर नेटवर्क की समस्या के कारण हितग्राहियों के जनमन योजना संबंधी कार्य के लिए और पहाड़ी क्षेत्रों के हितग्राहियों को लाने के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी से प्रगति की जानकारी ली और समीक्षा की। उन्होंने हितग्राहियों से सतत संपर्क कर उन्हें शिविर में उपस्थित कराकर जनमन संबंधी कार्य करवाने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने यहां रोजगार सहायक श्री ऋतुराज कौरव से ई- केवायसी, जाति प्रमाण पत्र, समग्र की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन, आधार अपडेट एवं नवीन आधार सहित केवायसी की जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने आंगनबाड़ी एवं स्कूल संचालन की जानकारी भी ग्रामीणों से ली। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले भारिया जनजाति के लोगों से उन्हें मिलने वाले राशन, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड एवं ई- केवायसी के कार्यों की जानकारी और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारी को दिये।
इस मौके पर एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी, उप संचालक कृषि, सीएचएमओ डॉ. राकेश बोहरे, परियोजना जिला अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सीईओ जनपद पंचायत चीचली, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में पहुँचकर कलेक्टर ने बच्चों को किया मोटिवेट
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी का जायज़ा लिया। उन्होंने यहां पीओपी से निर्मित म्यूजियम कार्नर का लोकार्पण किया। विद्यालय में स्थित बुद्ध पार्क में एनएसएस छात्र- छात्राओं की सहभागिता से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने यहां अशोक का पौधा रोपा और कहा कि रोपे गये पौधों को संरक्षित करना और उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
कलेक्टर ने छात्र- छात्राओं के शैक्षिक उपयोग के लिए बनाये गये गणित पार्क, भूगोल पार्क, 11 वीं और 12 वीं शताब्दी की प्राचीन मूर्तियों का अवलोकन किया। अटल लेब में निश्चय जैन द्वारा रेट्रोस्कोप, टेलिस्कोप, उदयराज कौरव व सत्यम द्वारा चंद्रयान 3, यशस्वी पटेल द्वारा पेपर डिटेक्टिंग मशीन, ध्रुव साहू एवं उनकी टीम द्वारा प्रोजेक्टर का प्रस्तुतिकरण दिया। कलेक्टर द्वारा छात्र- छात्राओं द्वारा अटल लेब में स्वनिर्मित प्रोजेक्ट की सराहना कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
नवोदय विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने छात्र- छात्राओं से अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किये। उन्होंने नवोदय विद्यालय में पहले कदम को टर्निंग प्वाइंट बताया। उन्होंने कहा कि तकनीक के कारण पहले से अब और अच्छे कांसेप्ट के साथ सिस्टम उपलब्ध हैं, जिनका शिक्षा में भरपूर प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप शिक्षक के ज्ञान को कितना ग्रहण कर रहे हैं। सफलता के लिए हार्डवर्क के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सहभागिता करें। कलेक्टर ने छात्र- छात्राओं से मंच से वन टू वन सवाल पूछने के लिए कहा। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से चर्चा की।
एसडीएम श्रीमती कलावती व्यारे ने भी अपने छात्र जीवन के शैक्षणिक अनुभव साझा कर सफलता की कहानी के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अरुण तिवारी, उप संचालक कृषि श्री उमेश कठेरे, उप प्राचार्य श्री एसके अग्रवाल, डीपीसी, सीएचएमओ, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी और विद्यार्थी मौजूद थे।