कलेक्टर एवं एसपी ने मोहर्रम की तैयारियों का लिया जायज़ा
नरसिंहपुर। जिले में आज मोहर्रम का पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने तेंदूखेड़ा व गाडरवारा तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने गाडरवारा, तेंदूखेड़ा व चीचली में ताजिया स्थल पर कमेटियों द्वारा मोहर्रम पर्व की चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर व एसपी ने मोहर्रम पर्व पर जुलूस, भीड़ वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने गाडरवारा में नगर पालिका से श्याम टॉकीज तक पैदल मार्च भी निकाला। इस दौरान संबंधित एसडीएम और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
एनवीडीए द्वारा किया गया पौधारोपण
नरसिंहपुर।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला, विकासखंड, जनपद और ग्राम स्तर पर व्यापक पौधरोपण किया जा रहा है। रोपे गये पौधों को वायुदूत एप पर भी अपलोड किया जा रहा है।
इसी क्रम में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण- एनवीडीए डिस्नेट संभाग नरसिंहपुर की उपसंभाग बौछार व करकबेल की कॉलोनी में 320 पौधों का रोपण किया। इनमें छायादार एवं फलदार पौधे शामिल हैं। इस दौरान एनवीडीए के अधिकारी- कर्मचारी और अन्य नागरिक शामिल हुए।
जिले में अब तक 205.4 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर।नरसिंहपुर जिले में एक जून से 16 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 205.4 मिमी अर्थात 8.09 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 16 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 17.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 17 मिमी, गाडरवारा में 21 मिमी, गोटेगांव में 21 मिमी, करेली में 24 मिमी और तेंदूखेड़ा में 4 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 179 मिमी, गाडरवारा में 256 मिमी, गोटेगांव में 252 मिमी, करेली में 132 और तेन्दूखेड़ा में 208 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 494 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 540 मिमी, गाडरवारा में 498 मिमी, गोटेगांव में 375 मिमी, करेली में 579 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 487 मिमी वर्षा हुई थी।
कलेक्टर एवं एसपी ने दिया विद्यार्थियों को मार्गदर्शन
नरसिंहपुर, 16 जुलाई 2024. कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मुख्य आतिथ्य में और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के बालिका छात्रावास में मंगलवार को किया गया।
कार्यक्रम में वन मंडलाअधिकारी श्री लवित भारती, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार व्यौहार, प्रभारी नगर पालिका शिक्षा समिति श्रीमती रानी चौधरी, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, प्राचार्य श्री जीएस पटेल, पार्षद, बालिका छात्रावास अधीक्षिका एवं स्टाफ मौजूदा था।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अन्य अतिथियों और विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। इस दौरान पाम, नीम, आम, जामुन, अशोक सहित 50 पौधों का रोपण किया। प्रत्येक छात्रा को एक- एक पौधा आवंटित कर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी सौपी गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। कलेक्टर श्री पटले ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि वे अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने की यात्रा में आने वाले उतार- चढाव को साझा किया। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि चाहे छोटे लक्ष्य हो या बड़े लक्ष्य सभी को पार करने के लिए मानसिक सुदृढ़ता जरूरी है। साथ ही अपने ज्ञान को अद्दतन रखने के लिये समाचार पत्र व पत्रिकाओं को हमेशा पढ़ते रहें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने यूपीएससी व पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के तरीके बताये। वन मण्डल अधिकारी श्री लवित भारती ने छात्राओं के उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने कहा कि आपके अंदर जो प्रश्न हैं, उन्हे हमेशा साझा करें। हमारे उत्तर आपकी समस्या का सामधान हो सकते हैं। संस्था प्राचार्य श्री जीएस पटैल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में छात्रा सोनम जाटव द्वारा कविता गायन, शिवानी पटवा, श्रेया पटवा, पलक राय, रोशनी कुशवाहा, भूमिका सैयाम, अभिलाषा मरावी ने हाथ से बने हुए कार्ड व पेटिंग प्रदान किये। कार्यक्रम में आभार प्राचार्य श्री जीएस पटेल ने किया।
जनसुनवाई में आये 96 आवेदन
नरसिंहपुर।कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 16 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों पहुंचे लोगों ने सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। इस दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 96 आवेदन आये।
सीईओ ने दिव्यांग को प्रदान की वैसाखी
जनसुनवाई में करेली तहसील के ग्राम कठौतिया के दिव्यांग श्री नेतराम पटेल ने बताया कि एक पैर नहीं होने से कोई काम नहीं कर पाते हैं। इस पर मौके पर ही सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने दिव्यांग श्री पटेल को वैसाखी प्रदान की।
कृषि रत्न स्व. श्याम सुन्दर नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एव श्रृद्धांजलि
नरसिंहपुर। भारत कृषक समाज द्वारा उनके संस्थापक सभापति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व मंत्री कृषि रत्न स्वर्गीय श्याम सुन्दर नारायण जी मुशरान की पुण्यतिथि के अवसर पर 16 जुलाई 2024 को स्थानीय मुशरान पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एन.पी. प्रजापति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व विधायक द्वय संजय शर्मा एवं सुनील जयसवाल, नरेन्द्र राजपूत, लाखन सिंह पटेल, प्रो. सी.एस. तिवारी, विश्वनाथ सिंह गुमास्ता, मनोहर लाल साहू, चन्द्रशेखर साहू, केदार पटेल, ठा. आकाश सिंह, ठा. नन्दकिशोर सिंह, आशुतोष गुमास्ता, डेलन सिंह पटेल, घनश्याम यादव, अखिलेश शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, प्रमेश डवरयैा, राकेश शर्मा, प्रभात महाजन, कंछेदी पटेल, मुन्ना पटेल, तुलसीराम पटेल, महेश पटेल, विपिन जाट, प्रदीप जाट, अशोक जाट, राम कुमार दुबे, दयाशंकर द्विवेदी, गुलाब सिंह लोधी, अमित ओरिया, अभय ओरिया, सुबोध शर्मा, लक्ष्मण दुबे, झनक लाल प्रजापति, सुरेश परवारी, नौकेलाल साहू, प्रभात तिवारी, देवेन्द्र प्रजापति, राजीव राणा, मनोहर हींगणे, राजू राजपूत, जमना प्रसाद लोड़िया, राजेन्द्र मनोहर तिवारी, गगन चैबे, डाॅ. आशुतोष बेलापुरकर, भोला ठाकुर, संजय तिवारी, सतीश बटरी, राजेश पटेल, रामगोपाल साहू, विजेन्द्र ठाकुर, आदि सैकड़ों जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों सहित समाज के जिला अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी, एम.आई.एम.टी. काॅलेज के चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी, प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग, उपप्राचार्य डाॅ. एस.एन. राव, एन.सी.सी. अधिकारी मेजर डाॅ. पराग नेमा, महाविद्यालयीन स्टाॅफ एन.सी.सी. एवं रासेयो केडिट्स तथा छात्र-छात्राओं ने दिवंगत नेता को मौन श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में मुशरान भवन में श्रीमती शोभा अजय मुशरान के सौजन्य से समाज द्वारा स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।