26.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

कलेक्टर एवं एसपी ने किया नर्मदा नदी घाटों का निरीक्षण

नरसिंहपुर।कलेक्टर शीतला पटले और एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को नर्मदा नदी तट बरमान, हीरापुर और ककराघाट का निरीक्षण किया।विदित है कि ज़िले में हुई अतिवर्षा एवं सोमवार को नर्मदा नदी के बरगी डैम में जल निकासी के लिए 7 गेट खोले गए थे जिससे नदी के सभी तटों पर जलस्तर बढ़ गया है।

 

घाटों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्देश दिए कि नर्मदा नदी जल प्रवाह अधिक होने के कारण तटवर्ती इलाक़े में होमगार्ड,पुलिस,राजस्व एवं पंचायत विभाग का अमला चौबीस घंटे निगरानी रखें।इसके लिए टीम तैयार कर ली जाये। नाव एवं बोट संचालकों को सख़्त हिदायत दी जायें कि बड़े हुए जल स्तर में किसी भी प्रकार से नौका विहार नहीं हो। तटों के समीप बोर्ड एवं संकेतक भी लगवाए जाये जिससे लोग सतर्क रहें।

 

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। हर स्थिति में स्थानीय प्रशासनिक अमला वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में रहें और हर एक गतिविधि की जानकारी दें। इस दौरान एसडीएम श्रीमती संघमित्रा गौतम,तहसीलदार श्री नीरज तखरिया,नायब तहसीलदार श्री पारस मिश्रा एवं श्री विक्रम ठाकुर मौजूद थे।

जनसुनवाई में आये 119 आवेदन

नरसिंहपुर।कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 30 जुलाई को जिले के विभिन्न स्थानों पहुंचे लोगों ने सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। इस दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 119 आवेदन आये।

जिले में अब तक 531 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 30 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 531 मिमी अर्थात 20.91 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 30 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 20.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 8 मिमी, गाडरवारा में 16 मिमी, करेली में 73 मिमी वर्षा और तेंदूखेड़ा में 4 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 489 मिमी, गाडरवारा में 597 मिमी, गोटेगांव में 657 मिमी, करेली में 437 और तेन्दूखेड़ा में 475 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 678 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 779 मिमी, गाडरवारा में 704 मिमी, गोटेगांव में 448 मिमी, करेली में 847 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 613 मिमी वर्षा हुई थी।

Aditi News

Related posts