जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलों की ली जानकारी
नरसिंहपुर, 30 अगस्त 2024. समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत नवीन व्यावसायिक शिक्षा की स्टार्स प्रोजेक्ट की जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का शुभारंभ राधाकृष्ण गार्डन नरसिंहपुर में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने यहां लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलों पर चर्चा की और जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि पहले हमारे देश में केवल पढ़ाई लिखाई को प्राथमिकता दी जाती थी एवं खेल-कूद को खराब माना जाता था। लेकिन अब जमाना बदल गया है और अब संपूर्ण पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर जोर दिया जाता है। हमें अपनी पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में भी ध्यान देना चाहिए। थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ प्रेक्टिकल नॉलेज होना भी जरूरी है। अब यह देखा जा रहा है कि बच्चे साइंस में कम रुचि ले रहे हैं। यदि बच्चे घर में कुछ प्रयोग करते हैं, तो अभिभावक उसे रोकते हैं। हमें उन्हें प्रयोग करने से नहीं रोकना चाहिये, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में छोटे-छोटे प्रयोग करते रहना चाहिये, जिससे रसायन विज्ञान आदि के प्रयोगों में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हमें समय सीमा का ध्यान रखते हुए पेसेंस के साथ काम करना चाहिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 172 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में से 29 में व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स चल रहे हैं। इस वर्ष 8 नए स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ की गई हैं। व्यावसायिक शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी मुकेश साहू ने नवीन व्यावसायिक शिक्षा स्टार्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत कौशल प्रदर्शनी के तीन चरणों में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल, विकासखंड व जिला स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी के बारे में बताया कि इसमें 29 स्कूलों के 38 छात्रों द्वारा अपनी ट्रेड जैसे सिक्योरिटी, आईटी, हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, हेल्थ केयर, एप्रेरल आदि के वर्किंग मॉडल, चार्ट, अन्य मॉडल, प्रोजेक्ट, पोस्टर आदि का प्रदर्शन किया गया है।
इस दौरान विज्ञान आधारित नाटिकाओं का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में मॉडल चार्ट एवं लघु नाटिकाओं के मॉडल में उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को प्रथम, राघव कृषि हायर सेकेंडरी स्कूल बोहानी को द्वितीय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकबेल को तृतीय तथा चार्ट में नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर को प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा को द्वितीय एवं उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगांव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। लघु नाटिका में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव बड़ा को प्रथम, पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगवानी को द्वितीय एवं सीएम राईज साईंखेड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्राचार्य राजकिशोर श्रीवास्तव, आईटीआई की सुखदा देवी और अदिति नेमा शामिल थी। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य सलीम खान, जिला योजना अधिकारी गजेंद्र नायक, प्राचार्य जीएस पटेल, डॉ. एके चौबे, बीएस शर्मा, अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने एवं आभार मुकेश साहू ने किया।
निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम- कलेक्टर
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जिले के निजी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सहित सुरक्षा प्रबंधों को और बेहतर करने के निर्देश दिये। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के निजी अस्पतालों के संचालकों की बैठक में दिये। यहां संचालकों से इसके लिए सुझाव भी लिये गये।
कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील व संचालित रहें। अस्पतालों का नियमित सुरक्षा ऑडिट भी किया जाए। सुरक्षा ऑडिट, जिसमें मुख्य रूप से फायर सेफ्टी, भवन, प्रवेश, निकासी, ड्यूटी चार्ट, बेसमेंट, पार्किंग आदि शामिल हैं। अस्पतालों में मरीज के साथ आने वाले अटेंडरों की जानकारी की एंट्री करने रजिस्टर भी रिसेप्शन पर रखवायें। किसी भी स्थिति में अनाधिकृत लोगों की आवाजाही नहीं हो। सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवायें। स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी रोस्टर में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये कि सिर्फ एक ही नर्स की ड्यूटी नहीं निर्धारित की गई हो। साथ ही अस्पताल परिसर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं हो, जहां विद्युत व्यवस्था बिल्कुल नहीं हो और ना ही कोई अनुउपयोगी रूम हो, जहां लोगों की दैनिक आवाजाही बिल्कुल ही कम हो। अस्पताल के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से सिक्यूरिटी गार्ड तैनात रहे। मरीज एवं उनके परिजनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण हैं। साथ ही अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश करने और बुरा बर्ताव करने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दें। अस्पताल में नजदीकी पुलिस थाने का नम्बर सहित महत्वपूर्ण अधिकारियों के नम्बर भी पटल पर उल्लेखित किये जायें। पुलिस बल के द्वारा रात्रिकालीन पेट्रोलिंग भी की जायेगी। इसमें महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अस्पताल का भी गश्त किया जायेगा। अस्पताल प्रबंधन अपना कम्यूनिकेशन मजबूत रखें।
जिला अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक
सुरक्षा व्यवस्था के लिये निर्देश
इसके उपरांत कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के आईपीपी 6 में पहुंचकर यहां जिला अस्पताल प्रबंधन के साथ आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस दल द्वारा जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में प्रतिदिन दो से तीन बार गश्त, अस्पताल की सुरक्षा समिति और हिंसा रोकथाम कमेटी का गठन कर मासिक बैठक, रोको- टोको अभियान के तहत समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने कर्त्तव्यों का पालन और पेसेंट अटेंडर रजिस्टर का संधारण किया जाये। कलेक्टर ने एमसीएच भवन में स्थापित जन्म- मृत्यु एवं आयुष्मान कक्ष को अन्यंत्र स्थापित करने और विभिन्न स्थलों से अघोषित पार्किंग नहीं होने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एपी सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीसी चौरसिया, समस्त चिकित्सा अधिकारी, समस्त प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य स्टॉफ मौजूद था।
श्रमिकों के पंजीयन की ऑनलाइन प्रक्रिया
नरसिंहपुर।मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंडल के पोर्टल https://labour.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई है। नवीन प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी आवेदक द्वारा मंडल के पोर्टल पर स्वयं अथवा किसी कियोस्क एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर की सहायता से पंजीयन अथवा योजना में हितलाभ के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी श्रमपदाधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।
भिल्माढाना में पीएम जनमन याजना का शिविर 31 अगस्त को
नरसिंहपुर। पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन के लिए 31 अगस्त को विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजित किया जायेगा। विदित है कि विकासखण्ड बाबई चीचली की ग्राम पंचायत भिल्माढाना में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड, जनधन कार्ड तथा अन्य समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
शिविर में वेगा बाहुल्य हितग्राहियों के आधार कार्ड एवं समग्र आईडी बनाये जायेंगे। उनके समग्र आधार में अपडेशन किया जायेगा। इसके अलावा जिन हितग्राहियों के बैंक खाते में आधार लिंक नही है, उन हितग्राहियों का आधार लिंक करने तथा शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी सहायक नोडल के रुप में लगाई गई है। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, मोबिलाइज, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हितग्राही से संपर्क कर शिविर में उपस्थित रहकर सौंप गए दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराएंगे।