30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

जिले में निराश्रित गौ-वंश को गौशाला में शिफ्ट करने का चलाया जा रहा अभियान

नरसिंहपुर।राज्य शासन ने प्रदेश में राजमार्गों और सड़कों पर मौजूद निराश्रित गौ-वंश के प्रबंधन के संबंध में आवश्‍यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि निराश्रित गौ-वंश की वजह से दुर्घटनाओं, जन-धन एवं पशुधन की हानि की रोकथाम और गौ-वंश के संरक्षण के लिये व्यवस्थापन कार्य किये जाये।

इसी क्रम में जिले में कलेक्‍टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशानुसार निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं व्यवस्थापन के संबंध में आवश्‍यक कार्य किये जा रहे हैं। जिले में अभियान चला कर मुख्य सड़क मार्ग एवं अन्य स्थानों से गौशाला में गोवंश को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत चांवरपाठा में पशु एवं चिकित्सा सेवाएँ की टीम ने नेशनल हाइवे 44 में सडकों पर विचरण करती 42 गायों को चांवरपाठा में स्थित गौशाला में पहुंचाया गया। इसके साथ ही टेकापार गौशाला में 14 गौवंशों एवं मदनपुर के जलसा ढाबा के समीप से ढिलवार जंगल पहुँचाया गया।

सीईओ जिला पंचायत ने की पीएम जनमन योजना के कार्यों की समीक्षा

नरसिंहपुर।सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने विकासखंड करेली में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट काउर् एवं ई- केवायसी आदि योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ तत्परता से दिलाया जाये। साथ ही जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ देने के लिए दो सितम्बर से 6 सितम्बर 2024 तक चीचली एवं करेली जनपद की पंचायतों में शिविर आयोजित किये जावेंगे।

बैठक में सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, सीईओ जनपद करेली, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एवं आवास प्रभारी जिला पंचायत और सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया की अध्यक्षता एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोहिनी जाधव की मौजूदगी में जिले की ग्राम पंचायत गोरखपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अन्तर्गत पौधरोपण कर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती काकोड़िया ने सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।

आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा मदकोरिया एवं पर्यवेक्षक श्रीमती चंडिका सोनी ने महिलाओं को राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम की महिलायें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकायें मौजूद थी।

Aditi News

Related posts