28.7 C
Bhopal
September 10, 2024
ADITI NEWS
क्राइमदेशव्यापार समाचारसामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार,गोटेगांव खेड़ा की महिला सरपंच को नई दिल्ली में किया सम्मानित,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर से 15 बंदी रिहा,जिले में अब तक 778 मिमी वर्षा दर्ज,खाद्य सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों का निरीक्षण,

गोटेगांव खेड़ा की महिला सरपंच को नई दिल्ली में किया सम्मानित

लाल क़िले में ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुँचकर बढ़ाया ज़िले का मान

नरसिंहपुर।दिल्ली के लाल किले पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत गोटेगांव खेड़ा की सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया को सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा प्रदेश की 10 महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया, जिसमें नरसिंहपुर जिले की सरपंच श्रीमती प्रियंका खेमरिया शामिल हुई।

सरपंच श्रीमती खेमरिया ने बताया कि उनके गांव में स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई है। गांव में नियमित कैम्प लगाकर निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। बच्चों के लिए प्रेरणादायक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम उपलब्ध कराया जाता है एवं उनकी सुविधा के लिए विभिन्न उपकरण प्रदान किये जाते हैं ।

श्रीमती प्रियंका खेमरिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे भारत सरकार को पंचायती राज को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने इस गौरवमयी अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने उन्हें ‘गांव के प्रधानमंत्री’ की उपाधि दी और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा प्रदान की। प्रियंका ने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें अपने गांव को आदर्श एवं जनमानस कि दृष्टि से सर्वसुविधायुक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर से 15 बंदी रिहा

नरसिंहपुर।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में जेल अधीक्षक श्री अजमेर सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहपण किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में बंदियों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

राज्य शासन के जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के तहत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल में निरूद्ध एवं विशेष परिहार का लाभ प्राप्त आजीवन कारावास से दंडित 15 बंदियों को रिहा किया गया। उन्हें फूलमाला, गीत पुस्तक, श्रीफल एवं मिठाईयां देकर रिहा किया गया। सभी बंदी भाईयों ने रिहा होने वाले अपने साथियों को सदा खुश रहने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदा किया गया। जेल अधीक्षक ने सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी

 

कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक श्री महेश प्रसाद टिकारिया, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, सहायक जेल अधीक्षक श्री एडवर्ड स्वामी, श्री संतोष हरियाल, जेल अधिकारी- कर्मचारी एवं सुरक्षा स्टाफ की मौजूद था।

जिले में अब तक 778 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर।नरसिंहपुर जिले में एक जून से 16 अगस्त तक की अवधि में औसत रूप से कुल 778.6 मिमी अर्थात 30.65 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 16 अगस्त की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 9.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 9 मिमी, गाडरवारा में 16 मिमी, गोटेगांव में 5 मिमी, करेली में 10 मिमी वर्षा और तेंदूखेड़ा में 6 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अगस्त तक तहसील नरसिंहपुर में 731 मिमी, गाडरवारा में 966 मिमी, गोटेगांव में 879 मिमी, करेली में 614 और तेन्दूखेड़ा में 703 मिमी वर्षा आंकी गई है।

 

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 905.60 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1031 मिमी, गाडरवारा में 932 मिमी, गोटेगांव में 686 मिमी, करेली में 1079 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 800 मिमी वर्षा हुई थी।

खाद्य सामग्री विक्रय करने वाली दुकानों का निरीक्षण

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशों के परिपालन में रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के निर्माता व विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की दूध एवं मावा से बनाई जाने वाली मिठाईयों, नमकीन, मावा, घी, पनीर, छैने का रसगुल्ला एवं अन्य मिठाईयों के कुल 64 नमूने लिये जाकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।

 

निरीक्षण के दौरान दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे सुरक्षित एवं अहानिकारक मिठाई एवं खाद्य सामग्री का विक्रय करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जावेगी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन नरसिंहपुर सारिका दुबे ने दी है।

Aditi News

Related posts