जितेंद्र दुबे,शाहनगर
बोरी बीट परिसर पर मां के नाम के पौधे हुये रोपित
शाहनगर नि . प्र. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत शाहनगर वन परिक्षेत्र के बोरी बीट परिसर में शाहनगर वन परिक्षेत्र आधिकारी ङाॅ0 श्री आनद शिवहरे परिक्षेत्र सहायक बोरी श्री अशोक कुमार पान्डेय जी और बीट गार्ड बोरी प्रेम नारायण वर्मा और ग्राम वन समिति अध्यक्ष ग्राम वन समिति सदस्य समस्त स्टाप ने छाया दार फलदार एवं औषधीय पौधे रोपित किये गए साथ ही शाहनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री आनंद शिवहरे ने उपस्थित समुदाय से अपील की गई की एक व्रक्ष माँ के नाम जरूर रोपित करें सभी ने इस अभियान से प्रेरित होकर सभी ने संकल्प लिया की हम अपनी जननी माता के नाम एक पौधा अवश्य लगाएंगे।
स्कूलों मे कंही भवन की कमी कंही शिक्षकों की
शाहनगर नि. प्र . कंही शिक्षकों की कमी तो कंही भवन की की समस्या है । ऐसा ही मामला है शाहनगर विकासखन्ङ के प्राथमिक शाला बरतला का जहां 1 कमरें में 48 बच्चों का अध्यापन कार्य संचालित होता है साथ ही दूसरी तरफ शासकीय हाई स्कूल पगरी में एक शाला एक परिसर के तहत प्राथमिक खन्ङ में 52 माध्यमिक खन्ङ मे 42 और हाई स्कुल 9 से 10 वीं क्लास में 54 छात्र छात्राओ का दाखिला हो चुका है और अभी एङवीशन चालु है जिसमे केवल 5 शिक्षक है ऐसे शाहन को चाहिये की शीघ्र ही ऐसी समास्याओं का हल कराया जाये
प्राथमिक शाला बरतला :- प्राथमिक शाला बरतला में केवल 1कमरा है ।जहां विद्यालय की1से पांच तक के सामुहिक बच्चे बैठते है और उसी कक्ष मे आफिसीयल वर्क भी चलता है विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपनारायण शुक्ला ने बताया की शासन की मंशानुसार 48 बच्चों के अध्यापन के लिये हम दो टीचरों जिसमे शिक्षिका अनुपा गुप्ता बच्चों को नियमित अध्ययन करा रहे है भवन निर्माण के लिये शासन ने अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया था जिसके चलते 2019मे निर्माण कार्य शुरू कराया गया और कमरे भी विधिवत बनाय गये जिसका निर्माण कार्य बीजाखेङा पंचायत को दिया गया किन्तु पंचायत के द्वारा आज दिनांक तक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नही हो सका की बार ग्रामीणो ने इसकी शिकायत जनपद सिईओ शाहनगर एस ङी एम शाहनगर को की पर कुछ नहीं हो सका प्रशासनिक ढुलमुल रवैया से आज ये दुर्दशा अतिरिक्त कक्षों की है की जो निर्माण हुये थे वो भी गिरने की कगार में है ।
शासकीय हाई स्कूल पगरी :- पगरी हाई स्कुल के प्रभारी प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने बताया की हम पांच टीचर विद्यालय,मे पदस्त हैं मः वीरेन्द्र सिंह ,ब्रजराज सिंह , होशियार सिंह , दिपाली सिंह ,भारत सिंह जिसमे 148 छात्र दर संख्या है अभी ऐडमिशन चल रहा है दिनों दिनों छात्र छात्राओ की संख्या बढ रही है 5 टीचर कैसे कीस तरह से सुचारू रूप से अध्यापन कार्य करायें ऐसे में विद्यालय का बिभागीय कार्य भी करना पङता है।शिक्षकों की कमी से कभी कभी क्लासेज खाली रह जाती है।
इनका कहना है ।
जनपद सिईओ शाहनगर – रोहित मालवीय
मे आज ही बीजाखेङा पंचायत सचीव को मामले बरतला गांव की समस्या से अवगत कराकर अतिरिक्त कक्ष का कार्य शुरू करवाता हू जिससे बच्चों के बैठने की व्यवस्था प्राथमिक शाला बरतला मे हो सके ।
इनका कहना है ।
श्री मति ङाॅ0 रागनी तिवारी बिकासखंङ अधिकारी शाहनगर ।
हां शिक्षकों की तो कमी है शासकीय हाई स्कुल पगरी के अलावा शासकीय हाईस्कूल कचौरी मे भो बहुत कमी है कुछ ही दिनों बाद अतिथी शिक्षकों की भर्ती होना है शायद कुछ तो समस्या का हल हो सके ।
शाहनगर थाना परिसर मे लगाये मां के नाम के पौधे
शाहनगर नि .प्र . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत समूचे देश में पौधे रोपे जा रहें है। इसी अभियान के तहत शाहनगर पुलिस थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम 60 पौधे पूरे परिसर पर रोपित किये गये। शामिल हुए अधिकारी कर्मचारियों में शाहनगर टी आई श्री मति रजनी शुक्ला नायब तहसीलदार रोड्रिग्स विक्टर एस आई भैयामन सिंह सहित समस्त स्टाप शामिल रहा । सभी ने परिसर मे मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत छायादार ,फलदार ,एवं औषधीय पौधे रोपित किये ।
यहां भी हुये पौधे: थाना परिसर के पश्चात तहसील परिसर राजस्व एवं पुलिस कलौनी मे भी मां के नाम अभियान के तहत पौधे रोपित किये गये । इस अवसर पर राजस्व अमले में आर . आई . के .के. शर्मा आदर्श प्रताप सिंह लिपिक कैलाश.बागरी रूपलाल चौधरी दीपक कंदेले सहित समस्त स्टाप शामिल रहा ।
मोटरसाईकिल हुयी अनियंत्रित 5 लोग घायल
मामला चौपरा बस स्टेन्ङ का
शाहनगर नि .प्र. शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत पन्ना रोङ पर शाहनगर के महुआ खेङा से पवई रोङ होते हुये सतना जा रहे तीन लोग बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिनकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर गिरने से चौपरा बस स्टेन्ङ में बैठे 2लोंगों मे एक महिला और एक बच्चा भी घायल हो गया कुल मिलाकर 5लोगों के घायल होने की सुचना प्राप्त हुयी है जानकारी के मुताबिक मंगल सिंह पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी लिदरी जिला सतना जो अपने साथी महुआखेङा निवासी रमन सिंह 33 वर्ष के साथ 4वर्ष की बच्ची पुर्वी सिंह पिता अशोक सिंह के साथ अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एम पी 19एन बी 2150 में पवई होते हुये सतना जा रहे थे की चौपरा बस स्टेन्ङ पहुंचते ही ट्रक तेजी से निकला गनीमत रही ही मोटरसाईकिल चला रहे राजेन्द्र सिंह ने मोटरसाईकिल रोङ पर उतार दी नही तो बङा हादसा हो सकता था रोङ पर मोटरसाईकिल उतरते ही अनियंत्रित मोटरसाईकिल रोङ पर बैठी महिला श्री मति अनिता बाई पति भोले उम्र 50 वर्ष निवासी पङरिया जो 10 साल के लङके धीरू पिता गुल्ली निवासी प्रिया के साथ चौपरा खाना बनाने के लिये आई हुयी थी मोटरसाईकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी मामले की जानकारी 108एम्बुलेस के पायलेट ब्रजेन्द्र सिंह पटेल को मिली जानकारी मिलते ही ई एम टी शाहरूख खाॅन ने तत्काल घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां ङाक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुये धीरू पिता गुल्ली एवं मंगल सिंह पिता बहादुर सिंह को गंभीर स्थ्ती देखते हुये कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।