जितेंद्र दुबे , शाहनगर
बिसानी स्टाॅफ को क्वालीफाई होने पर पन्ना सी एम एच ओ ने दी बधाई
शाहनगर नि .प्र। बिसानी उप स्वास्थ्य के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेण्डर्ड के नेशनल असिसमेंट में क्वालीफाई होने पर बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त कर्मचारियों /अधिकारियों जिनकी ङ्युटी बिसानी उप स्वास्थ्य केन्द्र मे एनक्वाश के लिये लगाई गयी थी सभी को सी एम एच ओ पन्ना ङाॅ0 व्ही एस उपाध्याय एवं बी एम ओ शाहनगर ङाॅ 0 एस के लोधी द्वारा बधाई दी गयी । बी एम ओ शाहनगर ङाॅ 0एस के लोधी जी द्वारा बताया गया की बिसानी टीम में बहुत ही मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुये उप स्वास्थ्य केन्द्र को एनक्वाश नेशनल असिस्मैंट में क्वालीफाई किया है । ये हमारे ब्लाक के लिये गर्व की बात है ।टीम मे मुख्य रूप से बिसानी सी एच ओ निशी विश्वकर्मा एवं सी एच ओ अंन्जु गुर्जर ने दिन रात मेहनत की जो प्रशंसा के पात्र है । इसके अतिरिक्त बिसानी ए एन एम सैक्टर सुपरवाईजर एम पी ङब्ल्यु ने भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । आशा करता हूं ।समस्त सी एच ओ उप स्वास्थ्य केन्द्र मे इसी तरह प्रदर्शन करेंगे और आने वाले समय में अपने उप स्वास्थ्य केन्द्र को भी एनक्वाश में क्वालीफाई करायेंगे।
18वर्षीय नवयुवक की कुयें मे पैर फिसलने से मौत
मोटरपम्प से खाली कराया कुआँ तब मिली लाश
शाहनगर नि . प्र ।थाना रैपुरा क्षेत्र के मलघन गांव मे पानी भरने गये 18 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गयी बताया गया की गांव ही में पानी से भरे 25 फीट कुयें में पानी निकालते समय हादसे की जानकारी रैपुरा पुलिस को दी गयी प्राप्त जानकारी के मुताबिक 27जुलाई दिन शनिवार को शाम 5:00 पर गांव मलघन में कुछ ही दूरी पर बने कुएं मे साईकिल से पानी लेने गये 18 वर्षीय नव युवक सत्यम सेन पिता हेतराम सेन की पैर फिसलने से दर्दनाक मौत हो गयी । देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।
पुलिस की तत्परता ने कुआं कराया खाली तब मिली लाश :- हताश परिजनों ने जब इसकी जानकारी रैपुरा पुलिस की दी तो रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने अनुमान लगाया की कुयें में पानी के लिये लाये गये प्लास्टिक के ङिब्बे रखे है साईकिल भी रखी है हो न हो सत्यम इसी कुयें मे गिरा होगा और मलघन के पंचायत कर्मियों में उप सरपंच राजेन्द्र मिश्रा सहित ग्रामीणों की मदद से तत्काल मोटरपम्प लगाकर कुयें से पानी निकाला गया 4घंटे की बङी मशक्कत के बाद कुआं खाली कराया गया तब सत्यम की लाश औंधे मुह कुयें की तलहटी मे दिखाई दी जिसकी सूचना रैपुरा पुलिस को दी गयी जानकारी लगते ही रैपुरा थाना प्रभारी मनोज यादव हमराॅह स्टाप पुलिस बल के साथ मलघन पहुंचकर लाश को ग्रामवासियों की मदद से कुयें से बाहर निकाला गया एवं पंचनामा कार्यवाही करते हुये शव को रैपुरा मर्चुरी केन्द्र ले जाया गया जहां रविवार को रैपुरा मेङिकल आफिसर ङाॅ एम एल चौधरी ने पी एम किया तत्पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सोंप दिया ।
इनका कहना है ।
मनोज यादव ,थाना प्रभारी रैपुरा
जानकारी लगी थी रैपुरा थाना क्षेत्र के मलघन मे कुयें मे पानी लेने गये युवक की मौत पैर फिसलने से हो गयी है जहां पानी मे म्रतक की चप्पल एवं पानी लेने गये प्लास्टिक का ङिब्बा उतराता हुआ दिखाई दिया तब लगा को निश्चित ही युवक भी पानी से भरे कुयें मे होगा तत्काल पानी खाली करने पर लाश मिल गयी जिसका पी एम कराकर परिजनों को सोंप दी गयी है पुलिस मामले की विवेचना मे जुटी हुयी है ।
पुत्र पिता के झगडे मे भानजे के साथ मारपीट प्रकरण दर्ज
शाहनगर नि. प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत धौवापुरा पंचायत के मजरा शाहपुरा मे पुत्र द्वारा अपने पिता पर मारपीट करते भानजा ने बीच बचाव किया तो पुत्र ने गाली गलौज करते हुये अपनी बुआ के लङके पर पास ही रखा ङन्ङा जोर से मार दिया जिससे युवक लहुलुहान हो गया घटना की जानकारी फरियादी विजय चौधरी पिता बिशाली चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी अमदरा जिला सतना ने 1
108ऐम्बुलेन्स को दी जानकारी मिलते ही ऐम्बुलेन्स शनिवार की रात शहपुरा पहुंचकर घायल को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार कराया जहां फरियादी विजय चौधरी ने ने बताया मेरा मामा शाहपुरा मे रहता है मे मामा से मिलने आया था मेरे मामा दशरथ चौधरी और सोनु चौधरी पिता दशरथ चौधरी उम्र 20 वर्ष के बीच मे आपसी कहासुनी हो रही थी बेटा सोनु पिता दशरथ चौधरी को गाली गालौज कर रहा था तो मैने मना किया तो मुझे गालीगालौज करते हुये मेरे साथ मारपीट कर दी मामले की रिपोर्ट के अधार पर शाहनगर पुलिस ने सोनु चौधरी के खिलाफ मारपीट की धारा 296,115 (2)351(3)बी एन एस के तहत दर्ज करते हुये आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
दो फोटो कापी की दुकानो मे रोशनदान तोङकर घुसे चोर
शाहनगर नि. प्र । मुख्यालय शाहनगर कस्बे के मैन रोङ पर बनी तहसील परिसर के सामने जनपद की दुकानों मे शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने 2 फोटो कापी की दुकानों मे धावा बोलकर नगदी राशि सहित आवश्यक सामान ले गये घटना की जानकारी दुकानों के संचालकों को सुबह राहगीरों ने दी जानकारी मिलते ही घबराये दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों मे घटित घटनाक्रम की जानकारी शाहनगर पुलिस को आवेदन के माध्यम से दी प्राप्त जानकारी के मुताबिक न्यु आर के फोटो कापी सेन्टर शाहनगर के संचालक अंकित बर्मन ने बताया की मे रोज की तरह अपनी दुकान बंन्द करके घर चला गया था जब रविवार को सुबह आया तो दुकान के छत मे बने रोशन दान से चोर दुकान मे घुसे है जो 12सौ रूपये की चिल्लर एवं एक चश्मा बेचने का पैकेट करीबन कत 8सौ रूपये ले गये साथ ही उस काम्प्लेक्स मे दूसरी फोटो कापी के संचालक सत्यम मिश्रा ने बताया की मे जनपद के सामने काम्प्लेक्स मे फोटो कापी की दुकान चलाता हूं शनिवार के रोज दुकान का ताला बंन्द करके अपने घर 6किलोमीटर दूर तिदनी चला गया रविवार को जब आया तो दुकान का ताला टूटा था और दुकान के कांऊंटर मे रखे 5हजार और 2 पैन ङ्राइव जिनमे मेरी आवश्यक जानकारी थी गायब है दुकान मे चोर घत के रोशनदान तोङकर ही दुकान मे घुसे है ।मामले की जानकारी मिलते ही शाहनगर पुलिस ने दोनों फरियादी अंकित बर्मन एवं सत्यम मिश्रा के आवेदन लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और भरोसा दिया है की चोरो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जल्द ही शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त मे होंगे ।