28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

मंडीदीप शहर होगा साफ सफाई में अब्बल 

मंडीदीप शहर होगा साफ सफाई में अब्बल 

मंडीदीप । शहर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल ने मंडीदीप नगर पालिका क्षेत्र की सीमा में सफाई अभियान पर जोर देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा मंडीदीप के सभी 26 वार्डो के साफ सफाई के मामले में ओर नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं के जो नगर पालिका के अंतर्गत आते हैं कोई कोर का असर नहीं छोड़ी जाएगी सतलापुर क्षेत्र में साफ सफाई अभियान के तहत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने और अध्यक्ष  ने स्वयं खड़े होकर साफ सफाई करवाया और सभी वार्डों के सफाई कर्मचारियों को अपने-अपने वार्डों के सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा है

किसने क्या कहा 

हम नगर वासियों को भी हमारे आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए घर के कचरे को नगर पालिका के कच्डा वाहन में या किसी एक स्थान पर ही रखना चाहिए जिससे नगर पालिका कर्मचारियों को सफाई के दौरान परेशानी ना हो और नगर स्वच्छ बने हमारे द्वारा निरंतर शहर में साफ सफाई अभियान चलाया जो निरंतर जारी रहेगा।

प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल,अध्यक्ष,नगर पालिका मंडीदीप,

साफ सफाई तो एक निरंतर प्रक्रिया है निकाय की सुबह दोपहर मैं साफ सफाई लगातार की जाती है व शहर में प्रदूषण को देखते हुए एक विशेष साफ-सफाई अभियान की करवाई की जा रही है दशहरा मैदान वाली सड़क पर जो धूल है उसे एकत्रित करके धूल उठाई जा रही है जहां-जहां धूल उड़ रही है वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है प्रदूषण में कमी आए यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी ।

सुधीर उपाध्याय,सीएमओ,नगर पालिका,मंडीदीप

Aditi News

Related posts