ADITI NEWS
देशधर्म

आर्यिका संघों का मंगल विहार कुंडलपुर से हुआ कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने कुंडलपुर में चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित किया

आर्यिका संघों का मंगल विहार कुंडलपुर से हुआ

कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने कुंडलपुर में चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित किया

कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य अभिनव आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से वंदनीय आर्यिका संघों का मंगल विहार कुंडलपुर की पावन धरा से हुआ। आर्यिकारत्न श्री ऋजुमति माताजी ससंघ संभावित चातुर्मास सतना । आर्यिकारत्न श्री गुणमति माताजी ससंघ संभावित चातुर्मास सागर । आर्यिकारत्न श्री विलक्षण मति माताजी ससंघ संभावित चातुर्मास शाहपुर। आर्यिकारत्न श्री भावनामति माताजी ससंघ संभावित चातुर्मास छतरपुर। आर्यिकारत्न श्री सिद्धांतमति माताजी संभावित चातुर्मास वरगी का मंगल विहार 23 जून को कुंडलपुर से हुआ।

कुंडलपुर में आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का मंगल चातुर्मास हो इस भावना को लेकर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों ने श्रीफल अर्पित कर आचार्य श्री समय सागर जी महाराज से चातुर्मास हेतु निवेदन किया।

Aditi News

Related posts