12.3 C
Bhopal
February 7, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

शाहनगर मे ज्योत जवारे के साथ माता रानी की विदाई 

शाहनगर मे ज्योत जवारे के साथ माता रानी की विदाई 

शाहनगर नि .प्र । 9 दिवसीय शारदेव नवरात्र का समापन शुक्रवार को ज्योत जवारा के साथ हुआ । नगर के केन नदी में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ ।माता रानी के प्रति उमंग ,उत्साह ,और उल्लास के साथ जयकारे लगाते बच्चे महिला पुरूषों ने भक्तिभाव से अपनी माता को विदा किया ।माता के गीतों की धुनों मे श्रदालु ङी -जे बैंङ एवं बैंङ – बाजा पर जमकर थिरकते नजर आये। नगर में जवारा देखने एवं माता के दर्शनों के लिये ग्रामिण अंचलों का जनसमुदाय उमङ पङा जिनके लिये बस स्टेन्ङ,थाना तिराहा, मेन मार्केट मे आदि स्थानों पर पुरी-हलवा एवं शुद्ध पेयजल एवं मिष्ठान के स्टाल लगाये गये थे। जहां प्रसाद वितरण कराया जा रहा था। जिसका सभी ने खुब लुत्फ उठाया। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये प्रशासन चाक चौबंन्द एवं दुरूस्त नजर आया जहा राजस्व पुलिस स्वास्थ्य वन विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी तैनात रहे ।

Aditi News

Related posts