कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में बैठक आयोजित
बेहतर शालेय व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश
गाडरवारा। बीते सोमवार को स्थानीय पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन जनशिक्षा केंद्र में अधीनस्थ शालाओं के समस्त शिक्षको ली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनशिक्षक बनवारी लाल नागवंशी ने कहा कि ग्रीष्कालीन अवकाश उपरांत स्कूल खुल गए हैं। सभी शालाओ में बेहतर साफ सफाई हो, शालेय रिकार्ड व्यवस्थित रहें, मैपिंग कार्य एवं आरएसके पोर्टल पर पहली एवं दूसरी के छात्र छात्राओं के सत्यापन का कार्य जल्द पूर्ण किए जाने संबंधी निर्देश दिये। बैठक में जनशिक्षक अपसार खान ने कहा कि स्कूलों में पुस्तकालय की पुस्तकों का बेहतर ढंग से रख रखाव सहित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की बेहतर ढंग से तैयारी हो एवं मध्यान्ह भोजन वितरण सबंधी जानकारी जरूर पोर्टल पर अपडेट की जाए। उन्होंने बैठक में प्रधानपाठकों द्वारा समस्त शालेय स्टाफ को उपयोगी शिक्षण सामग्री प्रदान किए जाने सहित अन्य जरूरी निर्देश भी दिए।बैठक में जनशिक्षा केंद्र की अधीनस्थ शालाओं के प्रधानपाठकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।