थाना कोतवाली एवं लार्डगंज के व्यवसायिक क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु व्यापारी संघ के सदस्यों की ली गयी बैठक
आमजन की सुविधा हेतु सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु बैठक में आपसी सामंजस्य एवं सहमति से लिये गये निर्णय
लंबे समय से थाना कोतवाली एवं थाना लार्डगंज क्षेत्र के मुख्य बाजार क्षेत्र मिलौनीगंज, कोतवाली, सराफा, बडा फुहारा, जवाहरगंज, निवाडगंज, अंधेरदेव, गंजीपुरा, कछियाना के क्षेत्रो मे लगने वाले जाम की स्थिति को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति सोनाली दुबे, द्वारा उप. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, ं नगर निगम अतिक्रमण दल प्रभारी श्री सागर बोरकर की उपस्थिति मंे थाना कोतवाली में व्यापारियों की एक बैठक ली गयी।
बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली श्री विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे एव सराफा एसोसिएशन, जवाहरगंज व्यापारी संघ, कोतवाली व्यापारी संघ, चूडी व्यापारी संघ, नरधैया व्यापारी संघ एवं अन्य लगभग 25 व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
बैठक में यातायात संबंधी आ रही समस्याओं पर चर्चा कर इसको व्यवस्थित करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग में आपसी सामंजस्य एवं सहमति से आमजन की सुविधा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए निम्न निर्णय लिये गये जो दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावशील रहेंगे-
1. कमानिया गेट, बडा फुहारा से मिलौनीगंज तक का मुख्य मार्ग को वन वे किया जाकर इस मार्ग मे तीन एवं चार पहिया वाहनो को केवल बडा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर जाने की अनुमति रहेगी जबकी विपरीत दिशा मे तीन पहिया एव चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। तीन एवं चार पहिया वाहन मिलौनीगंज से दमोहनाका, दमोहनाका से बल्देवबाग, बल्देवबाग से बडा फुहारा, बडा फुहारा से मिलौनीगंज की ओर जा सकेंगे। उक्त वनवे मार्ग पर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
2. क्षेत्र के व्यापारीगण अपने मालवाहक (तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन) वाहन दोपहर 12 बजे के पूर्व एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात् उपरोक्त वन वे का पालन करते हुए नियत स्थान तक आने एवं जाने हेतु मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
3. क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो के बाहर ग्राहकों के दो पहिया वाहन दुकानो से तीन फीट के अंदर व्यवस्थित पार्किंग करा सकेंगे इसके बाहर पाये जाने वाले वाहनो के विरूध्द विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी।
4. क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो मे कार्य करने वाले कर्मचारियो के वाहन नियत पार्किंग श्रीनाथ की तलैया, तिलक भूमि तलैया, गुरंदी पार्किंग स्थल, सुपर मार्केट पुराना बस स्टैंड, चरहाई पार्किंग स्थल पर पार्किंग कराया जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानो मे आने वाले ग्राहको के तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन भी उक्त पार्किंग स्थलो पर पार्क किये जायेंगे। अन्य स्थान पर पार्किंग किये जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी।
5. दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य, तुलाराम चौक, राजा रसगुल्ला, गुडहाई तिराहा, गुरू तिराहा दुर्गा मंदिर के आगे, फूटाताल चौक से मुख्य वन वे मार्ग बडा फुहारा मिलौनीगंज की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
6. बाजार मे होने वाले अतिक्रमण के विरूध्द प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
7. सुपर मार्केट से लार्डगंज थाना की ओर तक वन वे का क्रियान्वन प्रभावी रूप से कराया जावेगा। इस मार्ग पर केवल सुपर मार्केट से लार्डगंज थाना की ओर ही वाहनो को प्रवेश दिया जावेगा। साथ ही थाना लार्डगंज से कछियाना होते हुए वाहन गोलबाजार की ओर जा सकेंगे। विपरीत दिशा मे वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
8- समस्त कोतवाली एवं लार्डगंज व्यवसायिक क्षेत्र में दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक हाथ ठेलों पर प्रतिबंध रहेगा हाथ ठेले इस क्षेत्र में पाये जाने पर नगर निगम द्वारा आवश्यक चालानी कार्यवाही की जायेगी।