जन शिक्षा केंद्र बनवारी में प्रधान पाठकों की बैठक गाडरवारा -जन शिक्षा केन्द्र बनवारी में सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पार्कों की बैठक जन शिक्षा प्रभारी संतोष श्रीवास ने ली बैठक में सभी शिक्षको को निर्देश दिये की सभी शाला में समय पर उपस्थित रहे और 4.30 वजहें वंद करें आगामी सोलह जून से बच्चे शाला में आयेंगे शाला की साफ सफाई पर विशेष जोर दिया बच्चों की अपार आरडी भी पूरी करे जनशिक्षक दीपक स्थापक पंकज पाठक ने भी कहा कि शासन नियमो का पालन करें साथ ही सभी शिक्षको ने नवागत जेएसके प्रभारी श्रीवास जी फूलमाला से स्वागत किया इस मोके पर पीतम रूसिया , सिराज अहमद सिद्दकी,सुरेन्द्र पटेल सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।