महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर।अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षकों,कर्मचारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न माध्यमों से महाविद्यालय की जन भागीदारी आय में बढ़ोतरी करने, आगामी दीपावली पर्व पर मिलन अथवा प्रबुद्ध जनों की सभा जैसे सुझाव दिये गये। कलेक्टर ने महाविद्यालय के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए भी सहमति जताई।
नगर पालिका नरसिंहपुर को महाविद्यालय में नाली की व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिये। जनभागीदारी समिति सदस्य श्री राकेश जैन ने छात्राओं की जनभागीदारी फीस एक वर्ष नहीं बढ़ाने की बात रखी और इस अतिरिक्त खर्च का भार उनके द्वारा स्वयं उठाने का वचन दिया।
बैठक में छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न संकायों में प्रवेश के लिए प्रेरित करने के लिए अलग- अलग प्रयास करने पर भी चर्चा की गई, जिसमें पूर्व छात्राओं की सफलता की कहानी को बताना एवं प्लेसमेंट की व्यवस्था को बेहतर बनाना। बैठक में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा शर्मा ने महाविद्यालय की स्थिति में आए परिवर्तन एवं अधोसंरचना में आए सुधार की स्थिति से सभी को अवगत कराया गया।
बैठक में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री एमपी श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या कोठारी, श्रीमती सुषमा तिवारी, श्री विक्रांत पटेल, श्री अमित भारद्वाज, श्री राकेश जैन, महाविद्यालय से डॉ. प्रज्ञा गुप्ता, श्री सत्यव्रत कारनायक, श्री महेश चौधरी, श्री प्रतीक नेमा, प्रीति जैन, समिति के अन्य सदस्य और भारती कोठारी व सुभ्रता शर्मा मौजूद थे। बैठक का संचालन जन भागीदारी समिति संयोजक डॉ. यतींद्र महोबे व आभार डॉ. दीपिका चक्रवर्ती ने व्यक्त किया।