22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशशिक्षासामाजिक

गो अभयारण्य में होने वाले व्यक्तित्व विकास शिविर के पोस्टर का विमोचन करते हुए समिति के सदस्य

गो अभयारण्य में होने वाले व्यक्तित्व विकास शिविर के पोस्टर का विमोचन करते हुए समिति के सदस्य

सुसनेर ।सुसनेर जनपद में मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं विश्व के लोक प्रसिद्ध गो सेवा संस्थान श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संरक्षक एवं संस्थापक परम श्रद्धेय गो ऋषि पूज्य स्वामी दत्तशरणानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य एवं 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं आध्यात्म चेतना पदयात्रा के प्रणेता व श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक ग्वाल सन्त पूज्य स्वामी गोपालानन्द सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित विश्व के प्रथम गो अभयारण्य “श्री कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया,तहसील सुसनेर,जिला आगर मालवा (म.प्र.) में मध्यप्रदेश के गो सेवक मुख्यमंत्री महोदय डॉक्टर मोहन जी यादव ने अपने 61 वें जन्मदिवस 25 मार्च 2025 को क्षेत्र के बालकों के उज्जवल भविष्य हेतु “श्री कामधेनु गुरुकुलम” का शुभारंभ किया है ।

उक्त कामधेनु गुरुकुलम में क्षेत्र के कक्षा 06 वीं से 10 वीं के बालकों के व्यक्तित्व निर्माण के लिए आगामी 07 जून 2025 से 17 जून 2025 तक 10 दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन भारत में युवाओं के लिए व्यक्तित्व विकास में कई वर्षों से कार्य कर रहें संस्थान “सूर्या फाउंडेशन दिल्ली” के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा होने जा रहा है ,जिसके पोस्टर का विमोचन श्री कामधेनु गो अभयारण्य प्रबन्ध संचालन मंडल के प्रबंध न्यासी डॉक्टर विक्रम सिंह परिहार एवं लाल सिंह गोशाला पूर्व अध्यक्ष, नाथु सिंह, कालू सिंह,नारायण सिंह पटपड़ा, कालू सिंह लोधाखेड़ी एवं श्री कामधेनु गो अभयारण्य शनिदेव गो सेवा नवयुवक समिति से श्याम सिंह सालरिया , नारायण सिंह बायरा,लाल सिंह,रामलाल भक्त जी,शिवनारायण,मेहरबान सिंह ,नारायण सिंह चौकीदार बायरा, प्रताप सिंह,मुकेश विश्वकर्मा, डॉक्टर गोपाल, पंडित भरत शर्मा सिंह, देवी सिंह, प्रताप सिंह सोलंकी ,हीरालाल एवं गो अभयारण्य के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जगदीश प्रसाद तिवारी व प्रबंधक शिवराज शर्मा ने गो अभयारण्य परिसर एवं नवग्रह शनिदेव मंदिर सालरिया बावड़ी में भगवान शनिदेव एवं नवग्रह भगवान की साक्षी में व्यक्तिव विकास शिविर के पोस्टर का विमोचन किया ।

ज्ञातव्य हो कि सूर्या फाउंडेशन दिल्ली के चेयरमैन पद्मश्री जयप्रकाश जी अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद,रवीन्द्रनाथ टैगोर और महर्षि अरविंद के विचारों से प्रेरित होकर 1992 में सूर्या फाउंडेशन की स्थापना की जिसके माध्यम से युवाओं के लिए व्यक्तित्व विकास, घर घर तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाने के लिए इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन एवं देश के विकास से जुड़े अनेक विषयों को लेकर 21 थिंक टैक्स,शिक्षा के क्षेत्र में बदलावों के लिए स्कूल भारती आर्गेनाइजेशन,गांव के समुचित विकास के लिए “आदर्श गांव योजना” जैसे अनेक प्रकल्प समाज के अनेक क्षेत्रों में पूरी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ विगत 33 वर्षों से समाज सुधार का काम कर रहें है और उसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश की मालवा की पुण्यभूमि में स्थापित विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में क्षेत्र के बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए आगामी 07 जून से 17 जून तक 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर सूर्या फाउंडेशन दिल्ली के कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से होने जा रहा है जिसके माध्यम से बालकों के शारीरिक,मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ साथ बालकों में अनेक प्रकार की विधाओं का विकास 7000 गौमाताओं के सानिध्य में होने जा रहा है ।

 

Aditi News

Related posts