रिपोर्टर,भागीरथ तिवारी
गौ हत्या को पकड़ने को लेकर राज सात करने को लेकर ज्ञापन
गौ हत्या के हत्यारों को पकड़ने और इनके मकान वाहन जमीन राजसात कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर आज सोमवार को गोमाता के हत्यारों पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार करेली को ज्ञापन दिया l
ज्ञापन देने बालो में भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधी,प्रदेश प्रेस संयोज भागीरथ तिवारी,हर्ष बनवारी,अधिवक्ता महेंद्र पराशर , रंजीत कौरव ,दलजीत बीरा,छोटू पटेल ,गीत गोविंद पटेल, दीपक शर्मा,प्रदीप शर्मा,सतीश विश्वकर्मा,आंशुल नामदेव मातृ शक्ति गौ वंश रक्षा समिति से स्नेहलता दास दीदी आदि उपस्थित रहे l