शासकीय स्नातक महाविद्यालय के विधार्थियों से सौपा ज्ञापन,
गाडरवारा। शासकीय महाविद्यालय के विधार्थियों ने प्राचार्य ए के जैन और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शैलेंद्र जैन को ज्ञापन दिया। जिसमे विषयांतर्गत लेख है कि शासकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन एवं पुराने कॉलेज भवन में एक-एक वाटर कूलर स्थापित है जो बिना फिल्टर के है इन दोनो वाटर कूलरों से छात्र-छात्रायें एवं स्टाफ के कर्मचारी पानी पीते है। वर्तमान समय में महाविद्यालय में करीब 5000 से अधिक छात्र-छात्राये है। साथ ही हमारे नगर में टाइफाइड, डेंगू जैसी भयानक बीमारी अपने पैर पसार रही है वाटर कूलरो से साफ पानी प्राप्त नही हो रहा है एवं छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है अतः छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये इन वाटर कूलरों में फिल्टर की व्यवस्था की जाना अतिआवश्यक है एवं एक अतिरिक्त फिल्टर युक्त वाटर कूलर लगाये जायें ताकि आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को साफ पीने योग्य पानी की व्यवस्था की जा सके। इस अवसर पर चंद्रकात साहू,दीपराज गुर्जर,ध्रुव राडवे,अमित गुजर,रामकृष्ण कौरव,लालसाहब चौधरी,विवेक कौरव,लक्ष्मी लोधी,पंकज कौरव,हंसिका साहू,निलेश केवट,शुभम सोनी,सुनील राठोर इत्यादि छात्र छात्राए उपस्थित थे।